वैशालीः बिहार के वैशाली से गोलीबारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का है, जहां जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें कई राउंड फायरिंग की गई थी. वहीं फायरिंग करते हुए का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया है.
गोलीबारी का वीडियो तेजी से वायरलः जानाकरी के अनुसार इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. ना ही किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को कोई आवेदन दिया गया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने भी उसे देखा है, लेकिन उसमें बहुत ज्यादा स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"वायरल वीडियो हमने भी देखा है, लेकिन उसमें बहुत ज्यादा स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक किसी और से कोई आवेदन नहीं दिया गया है"- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर
अपराधियों में पुलिस का भय नहींः भले ही पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है, लेकिन वीडियो देखकर यह साफ तौर से पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का भय बिल्कुल भी नहीं है. यही कारण है कि सरेआम अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं साथ ही इस तरह के गोलीबारी का वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पुलिस महज जांच पड़ताल करने की बात कह कर खाना पूर्ति में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Vaishali Viral Video: पिस्तौल लहराकर दबंगई दिखा रहे दो युवकों को पकड़ा, बिजली के पोल से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल