वैशाली: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकसिकंदर में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक चला रहे पति की मौत हो गई वहीं पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ (Vaishali road accident) रही है. शिक्षक पति और पत्नी बाइक से स्कूल जा रहे थे, जब हाइवा की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. महिला का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसे पति की मौत की जानकारी नहीं दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Burning Bus In Nawada: बीच सड़क पर धू-धूकर जली बस, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी मोहम्मद मकबूल आलम अपनी पत्नी रेहाना खातून के साथ बाइक से जंदाहा जा रहे थे. दोनों पति-पत्नी करनौती गांव के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में शिक्षक थे. स्कूल जाने के दौरान रास्ते में चाकसिकंदर बाजार के पास तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया. हादसा के बाद हाइवा का ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला.
डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों द्वारा घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मोहम्मद मकबूल आलम को मृत घोषित कर दिया, वहीं रेहाना खातून को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेहाना खातून के भाई जावेद अंसारी ने घटना के विषय में बताया कि बहन और बहनोई दोनों बाइक से रोज जंदाहा आते जाते थे. करीब सुबह 8:00 बजे घर से निकले थे.
"बहन और बहनोई दोनों शिक्षक थे. रोज बाइक से जंदाहा आते जाते थे. करीब सुबह 8:00 बजे घर से निकले थे. चाक सिकंदर में हाइवा ने बाइक में ठोकर मार दी. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहनोई को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं बहन का प्राइवेट में इलाज चल रहा है." -जावेद अंसारी, जख्मी महिला का भाई