वैशाली: नारायणी नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, आरक्षी अधीक्षक पुष्कर आनंद और सदर एसडीओ समेत दर्जनों अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने लालगंज के बसंता जहानाबाद घाट का निरीक्षण किया.
अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम
दरअसल पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण नारायणी नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाट का निरीक्षण करने के लिए जिला पदाधिकारी उदिता सिंह दर्जनों अधिकारियों के साथ लालगंज प्रखंड क्षेत्र के तिरहुत बांध का निरीक्षण करने पहुंचीं.
बाढ़ से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने को कहा
इस दौरान बसंता जहानावाद घाट पर जहां जल स्तर बढ़ने पर हर साल कटाव कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है वहां का भी निरीक्षण किया और घाट पर तत्काल चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई. जिला पदाधिकारी ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बाढ़ से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया.
बढ़ते जलस्तर से लोगों में भय
बहरहाल नारायणी नदी में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर आसपास के लोगों में अभी से ही बाढ़ का भय सताने लगा है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है.