वैशाली : बिहार के वैशाली में आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी तो पहले फरमान सुना चुके हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम होंगे. वह तो दया के पात्र हैं. ऐसी स्थिति में कोई नीतीश कुमार की ओर देखना संभव नहीं है. अगर उनकी पार्टी मजबूत रहती, बिहार में ताकत दिखती तो दूसरे लोग भी उन्हें समर्थन करने की बात करते. जब बिहार में ही उनकी पार्टी पूरे तरह से बर्बाद है, तो उनकी पार्टी की ओर लोग कहां देखने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए नीतीश के साथ आए लालू यादव', उपेंद्र कुशवाहा
'शिक्षकों को लाठी से मारना सही नहीं' : शिक्षकों के मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम तो बार-बार कह रहे हैं कि सरकार को शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए. शिक्षकों के प्रतिनिधियों को लाठी मारने के बजाय उनसे बात करनी चाहिए और बात करके कुछ समाधान निकालना चाहिए. सरकार का दायित्व समाधान निकालना है. यह बात ठीक नहीं है कि आंदोलन करने वालों को लाठी से पीटा जाए. आंदोलन का तो हक है. लाठी से पीटना उचित नहीं है.
"हाजीपुर सदर अस्पताल को क्यों बदनाम करते हैं पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. सिर्फ हाजीपुर की बात उसमें नहीं है, पटना पीएमसीएच को देख लीजिए. राज्य भर में स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था पूरे तौर पर चौपट है. इस पर हम लोग अब क्या टिप्पणी करें" - उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी प्रमुख
जिलाध्यक्ष की घायल बेटी को देखने पहुंचे थे उपेंद्र कुशवाहा : उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल देव राम जी की बेटी का दो दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था.वह सदर अस्पताल में एडमिट है. उन्ही का हाल-चाल लेने आए हैं. बिहार विधानसभा सत्र में हंगामा के बाबत पूछने उन्होंने कहा कि देखिए स्वाभाविक है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो हर पार्टी अब अपने को उसी रूप में प्रोजेक्ट करना चाह रहे हैं एक दूसरे के ऊपर आरोप भी लगता है. विधानसभा में हंगामा भी होता है.