ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में यह रोबोट बना आकर्षण का केंद्र, महज 10 रुपये में बताता है लोगों का भविष्य - Robot machine

छोटे-छोटे बच्चों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा है. रोबोट मशीन बच्च- बड़े सभी का वजन और भविष्य बता है. इसके लिए रोबोट का मालिक प्रति ग्राहक 5 से 10 रुपये वसूल कर रहा है.

सोनपुर मेला
सोनपुर मेला
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 3:53 AM IST

वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेले में इस बार एक आनोखा रोबोट लोगों को आकर्षित कर रहा है. ये रोबट महज 10 रुपये में लोगों को उनका वजन और भविष्य बता देता है. शाम होते ही रोबोट के अंदर से तरह-तरह की लाइटें जल उठती है. मेले में आने वाले बच्चे इसे लेकर खासा उत्साहित है.

छोटे-छोटे बच्चों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा है. रोबोट मशीन बच्च- बड़े सभी का वजन और भविष्य बता है. इसके लिए रोबोट का मालिक प्रति ग्राहक 5 से 10 रुपये वसूल कर रहा है.

sonpur fair
सोनपुर मेले में लगा रोबोट मशीन

रोबोट बेहद आर्कषित
दुकानदार हरि की ने बताया कि दिन के समय कोई भी इस रोबोट के पास अपना वजन और भविष्य जानने नहीं आता था. इसके बाद उसने रोबोट को कई प्रकार के रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिए, जिससे रोबोट बेहद आर्कषित हो गया. ये लाइटें शाम बोते ही जगमगा उठता है. इसे छोठे बच्चे आकर्षित होकर खींचे चले आते हैं.

मनोरंजन का अच्छा साधन
वहीं, मेला घुमने आए महेश, रूबी और सुदेश ने बताया कि ये रोबोट मनोरंजन का अच्छा साधन है. अक्सर मेले में इस तरह की चाजें देखने को मिलती है. ये रोबोट बच्चों को खूब भा रहा है. बच्चे इसकी चमक देखकर इसकी तरफ खीचें चले आते हैं. इससे दुकानदार की भी अच्छी कमाई हो जाती है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

11 दिसंबर को खत्म होगा मेला
हालांकि, सोनपुर का यह मेला अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन पिछले महीने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधिवत तरीके से किया था. मेला का समापन इसी महीने के 11 दिसंबर को होगा.

वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेले में इस बार एक आनोखा रोबोट लोगों को आकर्षित कर रहा है. ये रोबट महज 10 रुपये में लोगों को उनका वजन और भविष्य बता देता है. शाम होते ही रोबोट के अंदर से तरह-तरह की लाइटें जल उठती है. मेले में आने वाले बच्चे इसे लेकर खासा उत्साहित है.

छोटे-छोटे बच्चों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा है. रोबोट मशीन बच्च- बड़े सभी का वजन और भविष्य बता है. इसके लिए रोबोट का मालिक प्रति ग्राहक 5 से 10 रुपये वसूल कर रहा है.

sonpur fair
सोनपुर मेले में लगा रोबोट मशीन

रोबोट बेहद आर्कषित
दुकानदार हरि की ने बताया कि दिन के समय कोई भी इस रोबोट के पास अपना वजन और भविष्य जानने नहीं आता था. इसके बाद उसने रोबोट को कई प्रकार के रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिए, जिससे रोबोट बेहद आर्कषित हो गया. ये लाइटें शाम बोते ही जगमगा उठता है. इसे छोठे बच्चे आकर्षित होकर खींचे चले आते हैं.

मनोरंजन का अच्छा साधन
वहीं, मेला घुमने आए महेश, रूबी और सुदेश ने बताया कि ये रोबोट मनोरंजन का अच्छा साधन है. अक्सर मेले में इस तरह की चाजें देखने को मिलती है. ये रोबोट बच्चों को खूब भा रहा है. बच्चे इसकी चमक देखकर इसकी तरफ खीचें चले आते हैं. इससे दुकानदार की भी अच्छी कमाई हो जाती है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

11 दिसंबर को खत्म होगा मेला
हालांकि, सोनपुर का यह मेला अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन पिछले महीने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधिवत तरीके से किया था. मेला का समापन इसी महीने के 11 दिसंबर को होगा.

Intro:लोकेशन : वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला में दर्जनों रोबोट्स बच्चें एवं बच्चियों का भविष्य से लेकर उम्र बता रहा हैं ।साथ ही उनका भरपूर मनोरंजन कर रहें हैं। संध्या होते ही रोबोट के अंदर से तरह- तरह के लाइट बती जलने से दूर से ही बच्चें अपने अविवाहको से रोबोट के पास चलने की जिद करने लगते हैं।


Body:: सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला में इस बार ऐसे भी दुकानदार हैं जो चंद पैसे खर्च कर थोड़ी बहुत कला दिखाकर रोबोट वाले मशीन की दुकानदारी सफलता पूर्वक चला रहे हैं ।खूब चांदी भी काट रहें हैं। छोटे- छोटे बच्चें एवं बच्चियों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा हैं। रोबोट मशीन द्वारा बच्चों का वेट से लेकर भविष्य तक बता रहा हैं। प्रति ग्राहक 5 रु से लेकर 10 रुपये तक ये दुकानदार वसूल कर रहें हैं।

मेला परिसर में रोबोट वाला ऐसा मशीन की संख्या दर्जनों में हैं।
एक दुकानदार हरि की मानें तो ये रोबोट मशीन पर दिन के समय कोई बच्चा अपना वेट और भविष्य जानने नहीं आता था । अपना दुकान फीकी होता देख ये दुकानदार रोबोट मशीन में टेक्नीकली तरह - तरह के बल्ब, रंग बिरंगी लाइट लगवाए फिर इस रोबोट को संध्या होते ही मेले परिसर में जगह-जगह लगाए ।फिर क्या था रात में यह रोबोट असली जान पड़ता हैं। मेले में अविवाहको के साथ आने वाले बच्चों को ये रोबोट मानों असली से जान पड़ता हैं। और ये बच्चें बरबस खींचे चले आते हैं इस रोबोट मशीन पर अपना वजन और भविष्य जानने के लिये ।

महेश, रूबी और सुदेश रोबोट मशीन द्वारा बताएं गए बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महेश नामक यूथ ने कहा कि रोबोट सही बताया हैं । जबकि रूबी नामक लड़की ने दुकानदारों की चालाकी से पैसे कमाने की बात कही। वहीं सुदेश इसे इंटरटेंटमेंट करार दिया । अरुण ने भी कुछ ऐसा ही बताया ।

मेला को लेकर सैकडों छोटी - बड़ी दुकानें सजती हैं। रोबोट मशीन के दुकानदार की मानें तो पूरे दिन में दो से तीन सौ की बीच कि कमाई हो जाती हैं। इसमें से 50 रुपये जमीन ठीकेदार को भी देना पड़ता हैं।


Conclusion:बहरहाल, मेले अपने अंतिम चरम पर पहुँच गया हैं। एक महीनें तक चलने वाला सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला का उद्घाटन पिछले महीनें के दस नवम्बर को प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधिवत किया था ।मेला का समापन इसी महीनें के 11दिसंबर को होंगा ।

स्टोरी:
विज़ुअल्स
ओपन PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
विज़ुअल्स रोबोट मशीन का
बाइट : महेश
विज़ुअल्स
बाइट: रूबी
बाइट: सुदेश
बाइट: अरुण
बाइट: दुकानदार हरि
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.