ETV Bharat / state

नित्यानंद राय ने PM मोदी को बताया 'भारत का दूसरा विवेकानंद', गिनाईं सरकार 8 साल की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:01 AM IST

मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां को गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) ने नरेंद्र मोदी को भारत का दूसरा विवेकानंद बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे भारत में 130 करोड़ देवी-देवता रहते हैं. यहां हर नर देवता है और हर नारी देवी है. प्रधानमंत्री हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं.

नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

वैशालीः केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत को दूसरा विवेकानंद (Narendra Modi second Vivekananda of India) मिल गया है. ये बात उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां (central Government achievements in 8 years) बताते हुई कही. उन्होंने कहा कि भारत 56 करोड़ देवी देवताओं वाला देश है लेकिन आज पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे भारत में 130 करोड़ देवी-देवता रहते हैं. यहां हर नर देवता है और हर नारी देवी है. उसी हिसाब से हमारे प्रधानमंत्री उनके जीवन को खुशहाल बनाने में लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः रेस में आगे होने के बाद भी कुर्सी से दूर रह सकते हैं नित्यानंद राय, इस वजह से पसोपेश में BJP का थिंक टैंक

'नरेंद्र मोदी की सरकार बड़ी तत्परता से योजनाओं को चलाती है. आयुष्मान भारत के तहत वैशाली जिले का आंकड़ा उठा कर देख सकते हैं. कितने लाभार्थियों को फायदा हुआ है. कितने लोगों को सेवा उपलब्ध कराई गई. आज गरीबों की पढ़ाई, रोजगार, शौचालय, मुफ्त अनाज, सबके लिए मुफ्त वैक्सीन, प्रधानमंत्री आवास योजना में बिजली गैस कनेक्शन सब कुछ दिया गया. छात्रों के लिए छात्रवृति योजना, शिक्षा लोन की व्यवस्था, किसानों के खातों में किसानों के लिए काफी पैसे दिए गए हैं. वैशाली जिला में कई करोड़ रुपए किसानों के खातों में गया है. मोदी सरकार में सबके विकास सबके साथ को लेकर सरकार चल रही है. प्रधानमंत्री की ओर से कई योजनाएं लाई गई हैं. जिससे गरीबों के लिए काफी अवसर मिल रहे हैं. उन्हें ज्यादा ब्याज पर पैसे लेने की आवश्यकता नहीं है. जिससे उन्हें पहले परेशानी होती थी. गरीब कल्याण की बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं'- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी

समस्तीपुर में पीड़ित परिवार से मिले मंत्रीः वहीं, उनके समस्तीपुर के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उस गांव में गए थे. ये काफी दुखद घटना है. पीड़ित परिवार से मिला था. स्थानीय प्रशासन तत्परता के साथ जांच में लगी हुई है. जांच पूरी होगी तब इसकी सच्चाई सामने आएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा

सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातः दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर के सर्किट हाउस में स्थानीय पत्रकारों को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताने के लिए बुलाया गया था. जहां मौके पर उनके साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह और पाते पूर्व विधायक लखेंद्र कुमार रौशन मौजूद रहे. इस अवसर पर नित्यानंद राय ने बताया कि भारत को दूसरा विवेकानंद मिला है. जिस कारण भारत का विकास तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



वैशालीः केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत को दूसरा विवेकानंद (Narendra Modi second Vivekananda of India) मिल गया है. ये बात उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां (central Government achievements in 8 years) बताते हुई कही. उन्होंने कहा कि भारत 56 करोड़ देवी देवताओं वाला देश है लेकिन आज पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे भारत में 130 करोड़ देवी-देवता रहते हैं. यहां हर नर देवता है और हर नारी देवी है. उसी हिसाब से हमारे प्रधानमंत्री उनके जीवन को खुशहाल बनाने में लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः रेस में आगे होने के बाद भी कुर्सी से दूर रह सकते हैं नित्यानंद राय, इस वजह से पसोपेश में BJP का थिंक टैंक

'नरेंद्र मोदी की सरकार बड़ी तत्परता से योजनाओं को चलाती है. आयुष्मान भारत के तहत वैशाली जिले का आंकड़ा उठा कर देख सकते हैं. कितने लाभार्थियों को फायदा हुआ है. कितने लोगों को सेवा उपलब्ध कराई गई. आज गरीबों की पढ़ाई, रोजगार, शौचालय, मुफ्त अनाज, सबके लिए मुफ्त वैक्सीन, प्रधानमंत्री आवास योजना में बिजली गैस कनेक्शन सब कुछ दिया गया. छात्रों के लिए छात्रवृति योजना, शिक्षा लोन की व्यवस्था, किसानों के खातों में किसानों के लिए काफी पैसे दिए गए हैं. वैशाली जिला में कई करोड़ रुपए किसानों के खातों में गया है. मोदी सरकार में सबके विकास सबके साथ को लेकर सरकार चल रही है. प्रधानमंत्री की ओर से कई योजनाएं लाई गई हैं. जिससे गरीबों के लिए काफी अवसर मिल रहे हैं. उन्हें ज्यादा ब्याज पर पैसे लेने की आवश्यकता नहीं है. जिससे उन्हें पहले परेशानी होती थी. गरीब कल्याण की बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं'- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी

समस्तीपुर में पीड़ित परिवार से मिले मंत्रीः वहीं, उनके समस्तीपुर के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उस गांव में गए थे. ये काफी दुखद घटना है. पीड़ित परिवार से मिला था. स्थानीय प्रशासन तत्परता के साथ जांच में लगी हुई है. जांच पूरी होगी तब इसकी सच्चाई सामने आएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा

सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातः दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर के सर्किट हाउस में स्थानीय पत्रकारों को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताने के लिए बुलाया गया था. जहां मौके पर उनके साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह और पाते पूर्व विधायक लखेंद्र कुमार रौशन मौजूद रहे. इस अवसर पर नित्यानंद राय ने बताया कि भारत को दूसरा विवेकानंद मिला है. जिस कारण भारत का विकास तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.