वैशाली: जिले में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक गोलंबर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां, एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर निवासी रंजीत राय के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी बच्चू राय बताया जा रहा है. दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से हाजीपुर के गांधी आश्रम अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. वहीं, घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक और खलासी भागने में सफल रहे.
घर में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से पीएमसीएच और मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया.