वैशाली: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में वैशाली में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (smugglers arrested with liquor in Vaishali) किए गए हैं. ये लोग आप की पेटियों में छिपाकर 50 लाख की शराब की तस्करी कर रहे थे. मामला गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लपुर गांव का है.
ये भी पढ़ें: अटल पथ पर गाड़ियों की हुई थी टक्कर, लोगों का आरोप- नशे में थे BJP नेता
आम की पेटियों में शराब की बोतल: सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि यूपी नंबर के एक ट्रक से शराब लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ एक टीम बनाकर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसके तहत ट्रक को सहदुल्लापुर के पास से पकड़ लिया गया. ट्रक पर आम लदा था और आम के बीच में 500 कार्टन से अधिक विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये से भी अधिक है.
ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद
ये भी पढ़ें: VIDEO: थाने के पीछे देसी दारू गटकते हुए चौकीदार का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश