वैशाली: बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali) जिले के हाजीपुर स्थित सुभाष चौक से नगर थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये दोनों बदमाश सुभाष चौक स्थित फुटपाथ दुकानदारों से रंगदारी की वसूली कर रहे थे. लोगों की शिकायत पर सादे लिबास में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौक पर दोनों को (Two Criminals Arrested In Hajipur) दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें : कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद
पकड़े गए दोनों बदमाशों पर आरोप है कि वे जबरन सड़क किनारे फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से पैसा वसूलते थे. जिसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सादे लिबास में बाजार में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन कुमार और रोहित कुमार सब्जी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे. थोड़ी देर के बाद सब्जी वाले ने पुलिस को इशारा किया और फिर मौके पर ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया.
वहीं पुलिस ने बाजार में जैसे ही दोनों को पकड़ा, आसपास की भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक दोनों बदमाशों ने पुलिस के चंगुल से निकलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. मौके पर बदमाशों को पकड़ने वाले नगर थाना के सिपाही राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सब्जी वाले से रंगदारी वसूल रहा था. उसी दौरान हमलोगों ने दोनों को दबोचा लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं:पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ला रहा था ब्रांडेड स्कॉच, पटना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP