वैशालीः प्रशासनिक दावों के बीच बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वैशाली जिले (Vaishali District) के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल के पोझा पंचायत की है. यहां दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में राजद के विधान पार्षद सुबोध राय के चाचा सहित 3 लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 1 संभावित आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी का सरकार पर वार, कहा- सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट होगी जेल में
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल के पोझा पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. पोझा पंचायत में राजद के एमएलसी सुबोध राय के भाई विकास कुमार निवर्तमान मुखिया हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. विकास कुमार चुनाव प्रचार के लिए अपने समर्थकों के साथ घूम रहे थे इसी दौरान विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों से उनकी कहासुनी हुई जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगा. विकास ने इस दौरान विरोधियों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.
इस पूरे घटनाक्रम पर गुड़हल थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अब तक मारपीट से संबंधित कोई भी आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस लगातार इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. संजीव कुमार ने आगे बताया की आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पक्ष उलझ गए थे, जहां से मारपीट की सूचना है.सूत्रों की माने तो गढ़वा थाना क्षेत्र के ओझा गांव में माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है. दोनों पक्ष अंदर ही अंदर तैयारी में जुटे हुए हैं.
इन्हें भी पढ़ें- गया में चार लोगों को फांसी देकर नक्सलियों ने घर को बम से उड़ाया
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप