वैशालीः बीएड की निर्धारित फीस से ज्यादा मांग किए जाने के खिलाफ वैशाली में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा सभी संस्थानों की फीस पहले ही निर्धारित कर दी गई थी. इसके अनुसार बीएड छात्रों को 1 लाख 20 हजार रूपए फीस देनी थी लेकिन शिक्षण संस्थान इसका उल्लंघन करते हुए छात्रों से 1 लाख 50 हजार रूपए की मांग कर रहे हैं.
प्राइवेट संस्थानों की मनमानी के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर छात्र बुधवार को शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन वे डीएम से नहीं मिल सके. इसके बाद छात्रों ने डीडीसी से मुवलाकात की लेकिन कोई हल नहीं निकला.
बहरहाल, प्रदेश में प्राइवेट बीएड शिक्षण संस्थान द्वारा मनमानी परीक्षा शुल्क लेने की यह पहला मामला नहीं हैं. पहले भी मनमानी फीस के कई मामले सामने आए हैं. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी कर रहे हैं, और छात्रों को मितला है तो सिर्फ आश्वासन.