ETV Bharat / state

हाजीपुर में यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे स्नैचर्स, SSB जवान ने पकड़ा तो मार दी गोली - Crime In Vaishali

हाजीपुर में बदमाशों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी (SSB Jawan Shot By Miscreants). इस घटना में जवान घायल हो गया. जख्मी जवान का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल जवान खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

हाजीपुर में बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली
हाजीपुर में बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:59 PM IST

हाजीपुर (वैशाली): बिहार के वैशाली में छुट्टी से घर लौट रहे जवान को झपट्टामार गिरोह के सदस्य ने गोली मार दी. वारदात उस वक्त हुई जब बदमाश किसी यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. ऑटो में बैठे जवान ने एक झटके में ही आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान उसकी हाथापाई हुई. पहले से लोड असलहे से बदमाश ने जवान पर फायर कर दिया. गोली उसके पैर में लगी. तब तक बदमाश को मौके से भागने का मौका मिल गया. जख्मी जवान को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जख्मी जवान का नाम प्रमोद कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

एसएसबी जवान को बदमाशों ने मारी गोली: घटना के संबंध बताया जाता है कि एसएसबी जवान प्रमोद कुमार छुट्टी में ऑटो से पटना जा रहे थे. जहां से उन्हें अपने घर कुशीनगर जाना था. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट के समीप जिस ऑटो से प्रमोद कुमार जा रहे थे, उसी ऑटो के बैठे किसी यात्री का मोबाइल छीनकर बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह भागने लगा. इस दौरान प्रमोद कुमार ने अपराधी को पकड़ना चाहा. हाथापाई होने के बाद अपराधी ने प्रमोद कुमार के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

सदर अस्पताल में एसएसबी जवान का इलाज जारी: गोली लगने के बाद जख्मी एसएसबी जवान प्रमोद कुमार को तत्काल ऑटो चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि एसएसबी जवान को झपट्टा मार गिरोह ने पैर में गोली मार दी है. जवान का इलाज किया जा रहा है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

जिले में सक्रिय हैं बदमाशों के कई गिरोह: गौरतलब है कि झपट्टामार गिरोह सहित कई अपराधी गिरोह वैशाली जिले में सक्रिय हैं. जो आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. इसी क्रम में एसएसबी जवान को गोली मारकर जख्मी किया गया है. लेकिन यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि एसएसबी जवान ने अपराधियों को लगभग पकड़ लिया था. लेकिन अन्य लोगों का साथ नहीं मिलने से वह अकेले पड़ गए थे. अपराधी दो की संख्या में थे. अपराधी गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. ऐसे में कहा जा सकता है कि अपराधियों का खौफ आम लोगों में काफी बढ़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: घर से बाहर बुलाकर युवक को मारी 2 गोली, पीएमसीएच रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हाजीपुर (वैशाली): बिहार के वैशाली में छुट्टी से घर लौट रहे जवान को झपट्टामार गिरोह के सदस्य ने गोली मार दी. वारदात उस वक्त हुई जब बदमाश किसी यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. ऑटो में बैठे जवान ने एक झटके में ही आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान उसकी हाथापाई हुई. पहले से लोड असलहे से बदमाश ने जवान पर फायर कर दिया. गोली उसके पैर में लगी. तब तक बदमाश को मौके से भागने का मौका मिल गया. जख्मी जवान को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जख्मी जवान का नाम प्रमोद कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

एसएसबी जवान को बदमाशों ने मारी गोली: घटना के संबंध बताया जाता है कि एसएसबी जवान प्रमोद कुमार छुट्टी में ऑटो से पटना जा रहे थे. जहां से उन्हें अपने घर कुशीनगर जाना था. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट के समीप जिस ऑटो से प्रमोद कुमार जा रहे थे, उसी ऑटो के बैठे किसी यात्री का मोबाइल छीनकर बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह भागने लगा. इस दौरान प्रमोद कुमार ने अपराधी को पकड़ना चाहा. हाथापाई होने के बाद अपराधी ने प्रमोद कुमार के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

सदर अस्पताल में एसएसबी जवान का इलाज जारी: गोली लगने के बाद जख्मी एसएसबी जवान प्रमोद कुमार को तत्काल ऑटो चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि एसएसबी जवान को झपट्टा मार गिरोह ने पैर में गोली मार दी है. जवान का इलाज किया जा रहा है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

जिले में सक्रिय हैं बदमाशों के कई गिरोह: गौरतलब है कि झपट्टामार गिरोह सहित कई अपराधी गिरोह वैशाली जिले में सक्रिय हैं. जो आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. इसी क्रम में एसएसबी जवान को गोली मारकर जख्मी किया गया है. लेकिन यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि एसएसबी जवान ने अपराधियों को लगभग पकड़ लिया था. लेकिन अन्य लोगों का साथ नहीं मिलने से वह अकेले पड़ गए थे. अपराधी दो की संख्या में थे. अपराधी गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. ऐसे में कहा जा सकता है कि अपराधियों का खौफ आम लोगों में काफी बढ़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: घर से बाहर बुलाकर युवक को मारी 2 गोली, पीएमसीएच रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.