वैशालीः जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले में लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें फल, सब्जी की दुकान और मंडी तथा मीट, मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और बाकी सभी दुकाने पूर्व की तरह 10 बजे से 6 बजे शाम तक खुली रहेंगी.
लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव
वहीं हाजीपुर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने खुद बाजार में दल बल के साथ घूमकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने हिदायत भी दी कि अगर कोई भी नियम की अनदेखी करेगा, तो उन पर कठोर कार्रवाई होगी.
नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई
बहरहाल नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब समय से ही दुकान खुलेगा और दुकान बंद होगा. इसको लेकर लगातार हाजीपुर शहर में एसडीएम की ओर से माइक से अनाउंस किया गया. साथ ही रात तक जो भी दुकान खुली हुई थी उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई.