वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित सूर्यदेव मेमोरियल हाई स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन (Pariksha Pe Charcha In Hajipur) किया गया. स्कूल के सभागार में मंच पर टीवी लगाकर पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जहां केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुरू होने से पहले नित्यानंद राय, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूरे कार्यक्रम का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया.
ये भी पढे़ं- Pariksha Pe Charcha: 'मां के देहांत के बाद पीएम ने दिखाया संयम और साहस', पटना के छात्रों ने किया ये सवाल
हाजीपुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम: कार्यक्रम में शामिल स्कूली के छात्र और छात्राओं ने पीएम मोदी के हर जबाब पर खुल के तालिया बजाई. बच्चों से खचाखच भरे स्कूल के सभागार में परीक्षा पे चर्चा 2023 का पूरा कार्यक्रम टीवी स्क्रीन पर चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के शिक्षक और अभिभावक पर किए गए हल्के फुल्के टिप्पणी का बच्चे खिलखिलाते और मुस्कुराते दिखे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हुए शामिल: मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद बच्चों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने विद्यार्थी के सफलता के लिए और खुशियों से भरा जीवन के लिए और परीक्षा में सफलत के लिए जो कहा उसको आप लोग अच्छे से समझें और बच्चों ने भी तालियां बजाकर हामी भरी.
स्कूली बच्चों ने सुना पीएम मोदी का कार्यक्रम: कार्यक्रम के दौरान विधायक अवधेश सिंह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जमीन से जुड़े हुए हैं. इसलिए लोगों की कठिनाइयों को जानते हैं. बच्चे उनके कार्यक्रम को देखा सुना और काफी तालियां बजा रहे थे. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे, प्रधानमंत्री किसी भी विषय को इतनी आसान तरीके से समझाते हैं कि क्या कहना. उनके कार्यक्रम में बच्चों का जबरदस्त उत्साह दिखा.
"आज के कार्यक्रम में हम लोगों ने बहुत उत्साह से सब कुछ देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय के सदुपयोग के बारे में बताया कि समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और अगर एक दिन समय को बर्बाद करेंगे तो हमारे जीवन में जो हम बनना चाहते हैं, वह नहीं बन पाएंगे. इसलिए हम लोगों को समय को यूज करते हुए चलना चाहिए. उन्होंने यह बताया कि कोई भी काम को एक ही दिन में पूरा लोड लेकर नहीं करना चाहिए. हमें अलग-अलग काम को डिवाइड करके करना चाहिए. हम लोगों को कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा. उन्होंने यह भी बताया कि हम परीक्षा देने जा रहे हैं, बहुत टेंशन में आ जाते हैं. इसलिए कई चीजें आते हुए भी हम भूल जाते हैं, इसलिए हमलोगों को टेंशन नहीं लेना चाहिए."- सुहानी सिन्हा, छात्रा
"आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विद्यार्थी के सफलता के लिए और खुशियों से भरा जीवन के लिए और परीक्षा में सफल के लिए जो कहा, उसको आप लोग अच्छे से समझें. बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी बच्चों का."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
"बहुत बढ़िया कार्यक्रम रहा. प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा, उसमें गृहराज्य मंत्री भी विद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित थे. सब लोगों के बीच पूरे 2 घंटे का कार्यक्रम था. बच्चों ने देखा, सुना और काफी तालियां बज रहे थे. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री किसी भी विषय को जितना इजी तरीके से बच्चों के बीच रख रहे थे कि क्या कहना. इतना अच्छा व्यवहारिक बताते हैं, क्योंकि जमीन से जुड़े लोग हैं तो कठिनाइयों को जानते है." - अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक, हाजीपुर