वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (world famous Sonepur mela) लगा हूआ है. जहां हर दिन किसी न किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही साथ इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आम से लेकर खास तक सभी लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी सोनपुर मेले में ग्राम श्री मंडप का उद्घाटन करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा है सोनपुर मेला, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन
मंत्री ने केन्द्र पर जमकर साधा निशाना: सोनपुर मेले में ग्राम श्री मंडप का उद्घाटन करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उन सामग्रियों के बारे में बात करनी चाहिए थी. जिसे बेचने और प्रदर्शनी के लिए मेले में लाया गया था. लेकिन मौका मिलते ही मंत्री केन्द्र पर हमलावर हो गए. उन्होंने मंच से अपने भाषण में कहा कि स्वयं सहायता समूह के जरिए जो हमारे गांव के गरीब लोगों का जो समूह है. उसके द्वारा जो उत्पादित वस्तुएं हैं वह यहां पर प्रदर्शनी के रूप में भी है और बिक्री केंद्र के रूप में भी स्थापित है. लेकिन इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार इस विषय में ज्यादा बात नहीं कर पाए. थोड़ी देर बाद ही उन्होंने विषय बदला और भारत सरकार को कोसने लगे.
मेले में मंत्री ने की आरक्षण को लेकर बात: मेले में कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार केन्द्र सरकार पर हमलावर होते हुए जनरल कैटेगरी को मिले आरक्षण पर बात करने लगे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अभी तक जो जनरल कैटेगरी के हमारे लोग हैं उनका पैसा भारत सरकार ने नहीं दिया. उनका 300 करोड़ रुपए बकाया है. जिसे भारत सरकार नहीं दे रही है. वहीं बिहार में 70 दिनों से मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने को लेकर भी उन्होंने केन्द्र सरकार को कोसा.
"बिहार में 70 दिनों तक मजदूरों को मजदूरी नहीं मिला तो आप का मजदूरों का पलायन कैसे रोकेगे. जिसको हम 70 दिन तक काम करवाएंगे और मजबूरी नहीं दिए तो वह हमारे बाद से रुकने वाला नही है. मैं हर जगह जा कर देखा हूं. उत्तर प्रदेश गया था एक-दो दिन फिर जाने वाला हूं, नागालैंड भी गया था. लेकिन हमने जो बिहार में काम किया है नीतीश कुमार के नेतृत्व में उसका जोड़ देश का कोई राज्य नहीं लगा सकता".- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू