ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के सामने ही उनके MLA ने निकाली भड़ास, रख दी शिकायतों की फेहरिस्त, क्या नाराज हैं रामानुज प्रसाद? - Tejashwi Yadav

Sonepur Mela 2023: आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने ही सिस्टम की पोल खोल दी. उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में किसान और गरीब को किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद
आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 12:29 PM IST

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

वैशाली: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोनपुर मेला 2023 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान जब स्थानीय आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद के बोलने की बारी आई तो वह बरस पड़े. मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक को भाषण देने के दौरान रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं रुके. वह अपनी जनता की समस्या को लेकर सरकार पर बरसते रहे.

तेजस्वी यादव के सामने रामानुज प्रसाद की शिकायत: दरअसल मौका था सोनपुर मेला के उद्घाटन का. मंच पर तेजस्वी यादव के अलावे बिहार सरकार के अन्य मंत्री और कई माननीय बैठे हुए थे. इसी बीच सोनपुर से रामानुज प्रसाद को अपनी बात रखने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया. जहां मौका मिलते ही मंच से रामानुज ने कहा कि आज हमको सोनपुर के विधायक होने के नाते सरकार के सामने आरजू-विनती करनी पड़ रही है. आज भी सोनपुर के किसान और गरीब सभी तरह के लाभ से वंचित हो रहे हैं.

सोनपुर मेला 2023
सोनपुर मेला 2023 का शुभारंभ करते तेजस्वी यादव

सोनपुर के टोपो लैंड की समस्या: आरजेडी विधायक ने समस्या गिनाते हुए कहा कि टोपो लैंड की हमारी समस्या है. इसकी वजह से सार्वजनिक जीवन भी बाधित हो रहा है. मैं बार-बार विधानसभा के तमाम सत्रों में यह बात उठाते रहा हूं. हमारे मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री और हमारे नेता सदन में बैठकर देखते रहे हैं. ऐसे में सोनपुर की समस्या को लेकर लड़ता-जूझता रहा हूं. समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं.

"मैं आज आज आरजू विनती करता हूं कि यह हमारी मांग जनता के हक में पूरी होनी चाहिए. रोज इस बात को टाला जा रहा है कि सर्वे कराया जाए. सर्वे करना सरकार के अधिकार की चीज है. हमने डीएम साहब और सारे लोगों को कहा कि आप उसको शुरू कराया जाए. जब तक हम दाखिल खारिज नहीं करते हैं. हमारे यहां कितने गरीब घर से वंचित हो रहे हैं. हमारे घर से दूर जाते हैं. सर्टिफिकेट लेने उनको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, आय प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. हमारे बच्चे हमारे गरीब किसान सरकारी लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं"- रामानुज प्रसाद, विधायक, आरजेडी

'सोनपुर उजाड़ना नहीं चाहिए': आरजेडी विधायक ने कहा कि 7 दिनों से मुझे बुखार है. सर्दी-खांसी है और डेंगू से भी प्रभावित हूं. बावजूद मैं अपने मालिकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं मैं आपकी लड़ाई लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा. सोनपुर मेला 32 दिन चलता है और ज्यादा दिन चले, यह हमारे रोजी-रोजगार का साधन है. रामानुज प्रसाद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी आप पर्यटक मंत्री जी भी हैं. मैं कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन सोनपुर नहीं उजड़ना चाहिए.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद
सफाई देते आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

आरजेडी विधायक ने दी सफाई: क्या रामानुज प्रसाद आरजेडी से नाराज हैं? इस सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है. मैं पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ जनता का प्रतिनिधि भी हूं. ऐसे में लोगों की जो भी समस्या और शिकायत है, उसे उठाना मेरा फर्ज है. इसलिए मुझे जहां मौका मिलेगा, मैं अपनी बात रखूंगा. हमारे किसानों की जो समस्या है, उसको ठीक किया जाए. मैं तो विधायक हूं, जनता का प्रतिनिधि हूं तो जनता की आवाज कौन उठाएगा. अगर हम डर जाएंगे तो सवाल कौन उठेगा.

ये भी पढ़ें: 'मैं लोगों को कलम पकड़ाना चाहता हूं और कुछ लोग तलवार दे रहे हैं', सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में तेजस्वी

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

वैशाली: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोनपुर मेला 2023 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान जब स्थानीय आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद के बोलने की बारी आई तो वह बरस पड़े. मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक को भाषण देने के दौरान रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं रुके. वह अपनी जनता की समस्या को लेकर सरकार पर बरसते रहे.

तेजस्वी यादव के सामने रामानुज प्रसाद की शिकायत: दरअसल मौका था सोनपुर मेला के उद्घाटन का. मंच पर तेजस्वी यादव के अलावे बिहार सरकार के अन्य मंत्री और कई माननीय बैठे हुए थे. इसी बीच सोनपुर से रामानुज प्रसाद को अपनी बात रखने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया. जहां मौका मिलते ही मंच से रामानुज ने कहा कि आज हमको सोनपुर के विधायक होने के नाते सरकार के सामने आरजू-विनती करनी पड़ रही है. आज भी सोनपुर के किसान और गरीब सभी तरह के लाभ से वंचित हो रहे हैं.

सोनपुर मेला 2023
सोनपुर मेला 2023 का शुभारंभ करते तेजस्वी यादव

सोनपुर के टोपो लैंड की समस्या: आरजेडी विधायक ने समस्या गिनाते हुए कहा कि टोपो लैंड की हमारी समस्या है. इसकी वजह से सार्वजनिक जीवन भी बाधित हो रहा है. मैं बार-बार विधानसभा के तमाम सत्रों में यह बात उठाते रहा हूं. हमारे मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री और हमारे नेता सदन में बैठकर देखते रहे हैं. ऐसे में सोनपुर की समस्या को लेकर लड़ता-जूझता रहा हूं. समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं.

"मैं आज आज आरजू विनती करता हूं कि यह हमारी मांग जनता के हक में पूरी होनी चाहिए. रोज इस बात को टाला जा रहा है कि सर्वे कराया जाए. सर्वे करना सरकार के अधिकार की चीज है. हमने डीएम साहब और सारे लोगों को कहा कि आप उसको शुरू कराया जाए. जब तक हम दाखिल खारिज नहीं करते हैं. हमारे यहां कितने गरीब घर से वंचित हो रहे हैं. हमारे घर से दूर जाते हैं. सर्टिफिकेट लेने उनको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, आय प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. हमारे बच्चे हमारे गरीब किसान सरकारी लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं"- रामानुज प्रसाद, विधायक, आरजेडी

'सोनपुर उजाड़ना नहीं चाहिए': आरजेडी विधायक ने कहा कि 7 दिनों से मुझे बुखार है. सर्दी-खांसी है और डेंगू से भी प्रभावित हूं. बावजूद मैं अपने मालिकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं मैं आपकी लड़ाई लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा. सोनपुर मेला 32 दिन चलता है और ज्यादा दिन चले, यह हमारे रोजी-रोजगार का साधन है. रामानुज प्रसाद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी आप पर्यटक मंत्री जी भी हैं. मैं कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन सोनपुर नहीं उजड़ना चाहिए.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद
सफाई देते आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

आरजेडी विधायक ने दी सफाई: क्या रामानुज प्रसाद आरजेडी से नाराज हैं? इस सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है. मैं पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ जनता का प्रतिनिधि भी हूं. ऐसे में लोगों की जो भी समस्या और शिकायत है, उसे उठाना मेरा फर्ज है. इसलिए मुझे जहां मौका मिलेगा, मैं अपनी बात रखूंगा. हमारे किसानों की जो समस्या है, उसको ठीक किया जाए. मैं तो विधायक हूं, जनता का प्रतिनिधि हूं तो जनता की आवाज कौन उठाएगा. अगर हम डर जाएंगे तो सवाल कौन उठेगा.

ये भी पढ़ें: 'मैं लोगों को कलम पकड़ाना चाहता हूं और कुछ लोग तलवार दे रहे हैं', सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में तेजस्वी

Last Updated : Nov 26, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.