ETV Bharat / state

सोनपुरः छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार, मिट्टी के जमाव से व्रतियों को होगी परेशानी - vaishali chhath news

छठ महापर्व को लेकर सभी प्रमुख घाटों की साफ-सफाई भी दिखाई देने लगी है. सोनपुर प्रखण्ड के पुरानी गंडक घाट पर बाढ़ के मिट्टी के जमाव से व्रतियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:52 AM IST

वैशालीः छठ महापर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए जिले के सोनपुर प्रखण्ड के सभी प्रमुख घाटों का चयन कर लिया गया है. उसमें से एक प्रमुख घाट पुरानी गंडक घाट भी है. हालांकि यह अभी भी तैयार नहीं है. यहां पिछले दिनों आई बाढ़ की मिट्टी का भारी जमाव दिखाई दे रहा है. जिससे व्रतियों को काफी परेशानी होगी.

लाखों की संख्या में पहुंचते हैं छठ व्रती
अन्य सभी प्रमुख घाट की साफ-सफाई दिखाई देने लगा है. हर साल इस घाट पर लाखों की संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. सैकड़ो वर्ष पुरानी घाट होने से इसकी काफी महत्ता है. इसे नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ो रुपये खर्च करके विकसित किया गया है.

छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार

'निर्धारित समय तक दुरुस्त कर दिए जाएंगे घाट'
अनुमंडल एसडीओ शम्भूशरण पांडेय ने बताया कि इसके लिये वो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करेंगे. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय तक घाट को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

vaishali
घाट पर जमा मिट्टी

वैशालीः छठ महापर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए जिले के सोनपुर प्रखण्ड के सभी प्रमुख घाटों का चयन कर लिया गया है. उसमें से एक प्रमुख घाट पुरानी गंडक घाट भी है. हालांकि यह अभी भी तैयार नहीं है. यहां पिछले दिनों आई बाढ़ की मिट्टी का भारी जमाव दिखाई दे रहा है. जिससे व्रतियों को काफी परेशानी होगी.

लाखों की संख्या में पहुंचते हैं छठ व्रती
अन्य सभी प्रमुख घाट की साफ-सफाई दिखाई देने लगा है. हर साल इस घाट पर लाखों की संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. सैकड़ो वर्ष पुरानी घाट होने से इसकी काफी महत्ता है. इसे नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ो रुपये खर्च करके विकसित किया गया है.

छठ के लिए पुरानी गंडक घाट नहीं है तैयार

'निर्धारित समय तक दुरुस्त कर दिए जाएंगे घाट'
अनुमंडल एसडीओ शम्भूशरण पांडेय ने बताया कि इसके लिये वो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करेंगे. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय तक घाट को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

vaishali
घाट पर जमा मिट्टी
Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा।

सोंनपुर प्रखण्ड के सभी प्रमुख घाटों का चयन कर लिया गया हैं। उसी में से एक घाट प्रमुख हैं पुराना गंडक घाट । यहा Etv भारत की टीम द्वारा पड़ताल किये जानें पर घाट की स्थिति संतोष जनक नहीं पायी गयीं। हालांकि इस बाबत अनुमंडल के एसडीओ से पूछे जानें पर उन्होंने इसके लिये नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बताएंगे ।उन्होंने आश्वस्त किया हैं कि लोकआस्था का महापर्व के संध्या अर्ध्य वाले दिन तक दुरुस्त कर लिया जाएगा ।


Body:प्रदेश में लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोड़ों पर हैं। छठ व्रतियों द्वारा कुछ दिन पहले से ही गेंहू धोने के बाद सुखाने के कार्य हो रहे हैं। बाजारों में इस पूजा की सभी छोटी बड़ी सामग्रिया बिकने को तैयार हैं।

प्रशासन द्वारा सोंनपुर के सभी प्रमुख घाट की साफ-सफाई भी दिखाई देने लगी हैं। हालांकि Etv भारत द्वारा पुराना गंडक घाट की पड़ताल किये जानें पर घाट पर पिछले दिनों आई बाढ़ की मिट्टी का भारी जमाव दिखाई दिया ।जिसको देखकर स्थानीय जनता को इस। बात की आशंका हैं कि क्या पता छठ पूजा के दिन तक प्रशासन घाट को तैयार कर भी पायेंगी या नहीं ..?


हालांकि इस बाबत अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय से हमने पूछा तो उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय तक हरेक हालत में यह छठ तैयार मिलेंगी ।

इस घाट पर लाखों की संख्या में छठ व्रतियों की पहुँचने की उम्मीदें हैं। यहा हरेक वर्ष अद्भुत नजारे होते हैं। पुराना गंडक पुल के ठीक नीचे गंडक नदी बहती हैं। इसलिये इसका नाम पुराना घाट या फिर पुराना गंडक घाट के नाम से जाना जाता हैं।

सैकड़ो वर्ष पुराना छह घाट होने से इसकी महत्ता काफी हैं। इस पुराना घाट को नमामि गंगे की योजना से करोड़ो रूपये खर्च करके इसे विकसित किया गया हैं । इस पुराना पुल के ठीक सामने हाजीपुर क्षेत्र की लाखों जनता भी छठ पूजा करते हैं।

सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में कालीघाट के बाद पुराना घाट पर सबसे ज्यादा संख्या में ग्रामीण लोग छठ पूजा करने पहुँचते हैं। इस दौरान उस समय काफी सुंदर क्षण होता हैं। प्रशासन की ओर से इसको लेकर अभी से ही तैयारी की जा रहीं हैं। यहा लाइट से लेकर सीसीटीवी भी लगाने की चर्चा चल रही हैं।

पुराना गंडक पुल पर छठ पूजा के संध्या और सवेरे लाइट बती लगाने की प्रक्रिया चल रहीं हैं। यहा प्रशासन काफी सक्रिय हो ग़यी हैं । बतादें घाट पर दलदली की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है। पर अधिकारी समय अभी बचे हुए हैं ।यह कहकर अपनी आवश्यक तैयारियों में जुटे हुए दिखते हैं। यहा सैकड़ो की संख्या में मजदूर घाटों से मिट्टी हटाने में जुटे हुए दिखते हैं।


Conclusion:लिहाजा हम यही कह सकते हैं कि प्रशासन इसको लेकर काफी गम्भीर हैं। अब देखने वाली बात यह होंगी की प्रशासनिक तैयारियां कही सफल नहीं होती हैं तो यहा छठ व्रतियों को काफी दिक्कतें की सामना करना पड़ सकता हैं।

विजुअल पुराना गंडक छठ घाट का
ओपन PTC ,संवाददाता, राजीव
बाईट्स: स्थानीय जनता ।
बाइट: एसडीओ शम्भूशरण पांडेय सोंनपुर अनुमण्डल

CLOSE PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.