वैशाली: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास घात लगाए अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी. इसके साथ ही अपारधियों ने इस हत्याकांड मामले को छुपाने का प्रयास किया. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
युवक की हत्या
जिले के हाजीपुर क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान दिघी खुर्द निवासी मुकेश राय के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने घर से फूल तोड़ने के लिए निकला था. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वैशाली जिला मे 12 घंटे के अंदर दो हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. युवक के सीने में चार गोली लगी है.