ETV Bharat / state

वैशाली के लाल ने किया कमाल, राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्राप्त किया तीसरा स्थान

ग्रामीण परिवेश में रहकर वैशाली के लाल प्रभात राज ने कमाल कर दिया. उन्होंने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिससे गांव और स्कूल में खुशी का माहोल है. इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में किया गया था.

वैशाली के लाल ने किया कमाल
वैशाली के लाल ने किया कमाल
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:41 AM IST

वैशाली: संसाधनों के अभाव का रोना रोने के बजाय उपलब्ध संसाधनों में ही अपना हुनर दिखाना बड़ी बात है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले प्रभात राज ने, प्रभात राज ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (state level quiz competition in Vaishali) में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिससे स्कूल सहित गांव में खुशी का माहौल है. प्रभात राज को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्कूल में सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- मां टीचर पिता प्रोफेसर.. बेटा बनेगा ऑफिसर, किशनगंज के राज कृष्णा को UPSC में मिला 158वां रैंक

ग्रामीण क्षेत्र का होनहार छात्र है प्रभात : प्रभात राज वैशाली जिले के महुआ से है. महुआ के हरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रभात राज ने बिहार स्तर पर आयोजित तरंग मेधा प्रतियोगिता के क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रभात के इस सफलता पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर प्रभात राज को शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया तथा उन्हें पुरस्कृत किया.

पांच चरणों में आयोजित हुआ था प्रतियोगिता: पांच चरणों में आयोजित इस परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करना अपने आप में गर्व की बात है. प्रभात ने विद्यालय, प्रखंड, प्रमंडल, जिला और फिर स्टेट राउंड के प्रतियोगिता को क्लियर करके ये मुकाम हासिल किया है. प्रभात के पिता शिक्षक है. जिसके बदौलत प्रभात ने ये उपलब्धि हासिल की है.

"पांच चरणों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विद्यालय, प्रखंड, प्रमंडल, जिला और फिर स्टेट. जिसमे स्टेट में मेरा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. क्विज प्रतियोगिता में में तीसरा स्थान प्राप्त किया इसकी तैयारी के लिए मैंने पाठ्यपुस्तक और समाचार पत्र पढ़ा था. मैं अन्य छात्रों से भी कहना चाहता हूं मेहनत करते रहिए अपने स्कूल जिला और प्रखंड का नाम रोशन करते रहिए" - प्रभात राज, सफल छात्र

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: किसान पिता की बिटिया शुभ्रा शर्मा ने लहराया परचम, 197वां रैंक लाकर किया औरंगाबाद का नाम रोशन

वैशाली: संसाधनों के अभाव का रोना रोने के बजाय उपलब्ध संसाधनों में ही अपना हुनर दिखाना बड़ी बात है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले प्रभात राज ने, प्रभात राज ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (state level quiz competition in Vaishali) में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिससे स्कूल सहित गांव में खुशी का माहौल है. प्रभात राज को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्कूल में सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- मां टीचर पिता प्रोफेसर.. बेटा बनेगा ऑफिसर, किशनगंज के राज कृष्णा को UPSC में मिला 158वां रैंक

ग्रामीण क्षेत्र का होनहार छात्र है प्रभात : प्रभात राज वैशाली जिले के महुआ से है. महुआ के हरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रभात राज ने बिहार स्तर पर आयोजित तरंग मेधा प्रतियोगिता के क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रभात के इस सफलता पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर प्रभात राज को शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया तथा उन्हें पुरस्कृत किया.

पांच चरणों में आयोजित हुआ था प्रतियोगिता: पांच चरणों में आयोजित इस परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करना अपने आप में गर्व की बात है. प्रभात ने विद्यालय, प्रखंड, प्रमंडल, जिला और फिर स्टेट राउंड के प्रतियोगिता को क्लियर करके ये मुकाम हासिल किया है. प्रभात के पिता शिक्षक है. जिसके बदौलत प्रभात ने ये उपलब्धि हासिल की है.

"पांच चरणों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विद्यालय, प्रखंड, प्रमंडल, जिला और फिर स्टेट. जिसमे स्टेट में मेरा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. क्विज प्रतियोगिता में में तीसरा स्थान प्राप्त किया इसकी तैयारी के लिए मैंने पाठ्यपुस्तक और समाचार पत्र पढ़ा था. मैं अन्य छात्रों से भी कहना चाहता हूं मेहनत करते रहिए अपने स्कूल जिला और प्रखंड का नाम रोशन करते रहिए" - प्रभात राज, सफल छात्र

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: किसान पिता की बिटिया शुभ्रा शर्मा ने लहराया परचम, 197वां रैंक लाकर किया औरंगाबाद का नाम रोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.