वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान से 59 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए गांजे की ब्लैक मार्केट में अनुमानित कीमत 13 लाख आंकी गई है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, गांजा को एक घर में छुपा कर रखा गया था. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो गांजा तस्कर घर से फरार हो गए. बताया जाता है कि नेपाल के माध्यम से पकड़ा गया गांजा वैशाली जिले के बिदुपुर लाया गया होगा, जहां से कई इलाकों में अन्य तस्करों को बेचा जाना था.
ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक CM से लेकर DM तक माथा खपाए.. निकला क्या.. एक क्लिक में जानें 10 बड़ी बातें
बिदुपुर थाना क्षेत्र के कई इलाके गांजे की तस्करी के लिए जाने जाते हैं. अक्सर पुलिस इन जगहों पर छापेमारी कर गांजा सहित अन्य नशे के सामान को पकड़ते रहती है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर पुलिस की एक टीम बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव पहुंची थी. जहां स्थानीय धर्मनाथ कुमार के घर में जब पुलिस गांजे की तलाश में घुसे तो घरवाले नदारद थे.
पुलिस के आने की भनक लगते ही घर में मौजूद तस्कर अपने लोगों के साथ फरार हो गए थे. तलाशी के दौरान घर के अंदर पुलिस ने गांजा बरामद किया. बिदुपुर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए गांजे के पीछे जो गिरोह है, उसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. पुलिस लगातार गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में लागू करें पूर्ण शराबबंदी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'
मुख्यमंत्री के शराबबंदी पर समीक्षा बैठक की बात सामने आते ही, जिस तरह वैशाली पुलिस सक्रिय होकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, अगर यही सिलसिला बरकरार रहा तो आने वाले समय में निश्चित ही आम लोगों के लिए राहत की बात होगी.