ETV Bharat / state

हाजीपुर: मोदी के नाम पर बंटा व्यवसायी वर्ग, कोई दोबारा बनाना चाहता है PM तो कोई महागठबंधन के साथ

हाजीपुर के व्यवसायियों ने कहा कि मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाना है. उन्होंने कहा कि देश को मोदी मजबूत कर सकते हैं.

author img

By

Published : May 1, 2019, 3:27 PM IST

चुनावी मुद्दों पर बात करते लोग

हाजीपुर: लोकसभा चुनाव के बढ़ते तापमान के साथ ही आम जनता में भी दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. हाजीपुर में पांचवें चरण में 6 मई को चुनाव होने हैं, ऐसे में लोग अपने पसंदीदा पार्टी का जमकर समर्थन कर रहे हैं. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक गुदड़ी बाजार में कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश नजर आए, तो वहीं कई लोग इस बार महागठबंधन के पक्ष में खड़े नजर आए.

क्षेत्र में व्यवसायियों ने अपने एजेंडे में क्षेत्रीय मुद्दें मसलन, पानी, नाला जाम, संकीर्ण सड़कें, ट्रैफिक की लचर व्यवस्था और सुरक्षा जैसे तमाम समस्याएं को तरजीह दिया है. उन्होंने समस्या को गिनाते हुए कहा कि यहां अभी भी बहुत समस्या है. वहीं एक बुजुर्ग और जागरूक जनता ने देश की स्थितियों को देखकर तमाम क्षेत्रीय मुद्दों को दरकिनार कर, केंद्र में एक बार फिर से मोदी को पीएम बनाने की इच्छा जताई है.

पीएम मोदी पर लोगों की प्रतिक्रिया

देश को पीएम मोदी की जरुरत- स्थानीय व्यापारी
स्थानीय व्यापारी से पूछने पर बताया कि देश को अभी पीएम मोदी की जरुरत है. छोटी-मोटी समस्या यहां के लोग झेल लेंगे. उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है. विपक्ष ने अपनी चोरी छिपाने के लिए महागठबंधन बनाया है. वहीं, 87 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कहा कि मोदी ने देश को मजबूत कर दिया है. देश आज विकास की ओर चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी सरकार 400 से ज्यादा सीट हासिल करेगी.

स्थानीय निवासी ने गिनाई समस्या
स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने कहा कि यहां की सड़के बहुत खराब है. आवागमन में काफी परेशानी होती है. संकीर्ण सड़क होने की वजह से हमेशा जाम लगता रहता है. उन्होंने कहा कि सकराक को क्षेत्रीय समस्या पर करनी चाहिए.

23 मई को आएगा नतीजा
बहरहाल, अब देखना ये होगा कि यहां राजग और महागठबंधन की लड़ाई में किसकी जीत होती है. 23 मई को इसका नतीजा साफ स्प्ष्ट हो जाएगा. हालांकि, लोगों की माने तो पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है और देश के लिए काम भी किया है.

हाजीपुर: लोकसभा चुनाव के बढ़ते तापमान के साथ ही आम जनता में भी दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. हाजीपुर में पांचवें चरण में 6 मई को चुनाव होने हैं, ऐसे में लोग अपने पसंदीदा पार्टी का जमकर समर्थन कर रहे हैं. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक गुदड़ी बाजार में कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश नजर आए, तो वहीं कई लोग इस बार महागठबंधन के पक्ष में खड़े नजर आए.

क्षेत्र में व्यवसायियों ने अपने एजेंडे में क्षेत्रीय मुद्दें मसलन, पानी, नाला जाम, संकीर्ण सड़कें, ट्रैफिक की लचर व्यवस्था और सुरक्षा जैसे तमाम समस्याएं को तरजीह दिया है. उन्होंने समस्या को गिनाते हुए कहा कि यहां अभी भी बहुत समस्या है. वहीं एक बुजुर्ग और जागरूक जनता ने देश की स्थितियों को देखकर तमाम क्षेत्रीय मुद्दों को दरकिनार कर, केंद्र में एक बार फिर से मोदी को पीएम बनाने की इच्छा जताई है.

पीएम मोदी पर लोगों की प्रतिक्रिया

देश को पीएम मोदी की जरुरत- स्थानीय व्यापारी
स्थानीय व्यापारी से पूछने पर बताया कि देश को अभी पीएम मोदी की जरुरत है. छोटी-मोटी समस्या यहां के लोग झेल लेंगे. उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है. विपक्ष ने अपनी चोरी छिपाने के लिए महागठबंधन बनाया है. वहीं, 87 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कहा कि मोदी ने देश को मजबूत कर दिया है. देश आज विकास की ओर चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी सरकार 400 से ज्यादा सीट हासिल करेगी.

स्थानीय निवासी ने गिनाई समस्या
स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने कहा कि यहां की सड़के बहुत खराब है. आवागमन में काफी परेशानी होती है. संकीर्ण सड़क होने की वजह से हमेशा जाम लगता रहता है. उन्होंने कहा कि सकराक को क्षेत्रीय समस्या पर करनी चाहिए.

23 मई को आएगा नतीजा
बहरहाल, अब देखना ये होगा कि यहां राजग और महागठबंधन की लड़ाई में किसकी जीत होती है. 23 मई को इसका नतीजा साफ स्प्ष्ट हो जाएगा. हालांकि, लोगों की माने तो पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है और देश के लिए काम भी किया है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

हाजीपुर लोकसभा : हाजीपुर शहर के सबसे हॉट बाजार के नाम से प्रसिद्ध गुदड़ी बाजार के हजारों छोटे - बड़े व्यवसायियो ने इस बार के चुनाव में शुद्ध पानी, लचर ट्रैफिक व्यवस्था, संकीर्ण सड़कें और नाला जाम जैसे ज्वलंत समस्या को मुद्दा बनायेगी तो कई ने एक सुर में आवाज लगायी कि देश को बचाना हैं तो एक बार फिर देश मे मोदी को पीएम बनाना होंगा।


Body:हाजीपुर लोकसभा का चुनाव 6 मई को होना हैं ।यहा इसको लेकर क्षेत्र में व्यवसायियो द्वारा अपने एजेंडे में इस बार क्षेत्रीय मुद्दें मसलन, शुद्ध पानी, नाला जाम, संकीर्ण सड़कें, ट्रैफिक की लचर व्यवस्था और सुरक्षा जैसे तमाम समस्याएं को तरजीह दिया हैं । हालांकि कुछ युवा, बुजुर्ग और जागरूक जनता देश की स्थितियों को देखकर तमाम क्षेत्रीय मुद्दों को दरकिनार कर केंद्र में एक बार फिर मोदी को पीएम देखने के लिये आतुर हो रहीं हैं ।

हाजीपुर शहर के हॉट बाजार हैं गुदड़ी बाजार :
संसदीय क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में इस बार चुनाव को लेकर यहा की जनता काफी जागरूक दिखाई दे रहीं हैं । यहा के रहने वाले एक व्यवसायी राकेश की मानें तो यहा क्षेत्रीय समस्या से दो चार होना पड़ता हैं ।चुनाव में यहा के यही मुद्दा को उठाऊंगा और जनप्रतिनिधि के सामने यह बात को प्राथमिकता से रखूंगा ।वही दो अन्य जनता से पूछने पर यहा क्षेत्रीय समस्या की बात से इंकार तो नही करते हैं पर बावजूद उनको केंद्र में मजबूत पीएम के तौर पर मोदी के सामने कोई दूसरा विकल्प भी नहीं होने की बात से गुरेज भी नहीं हैं ।
वही विजय कुमार नामक एक व्यवसायी ने बताया कि यहा पर मुद्दा विकास की हैं पर बिना देश मजबूत हुए बिना यह सम्भव नहीं हैं ।उन्होंने आगें कहा कि हम सभी भरतीय को मोदी के हक को मजबूत करना होंगा तब ही दुनिया मे हमारा देश अग्रणी होंगा ।कहा यहा कोई लड़ाई नहीं हैं ।
वही 87 वर्ष के एक जागरूक मतदाता सूर्यानंद उत्साहित होकर कहते हैं कि अबकी बार मोदी सरकार 400 से ज्यादा सीटें अपने खाते में दर्ज करने का कार्य करेंगी ।
यहा के एक व्यवसायी सुनील ने बताया कि देश को बचाना हैं तो इस बार भी केंद्र में मोदी को देश का पीएम बनाना हैं ।आगें कहा कि हम मोदी के हक में अपना वोट देंगे । उसने बताया कि देश मे मोदी ने पीएम बनने के बाद चीन देश को उसके तेवर को नरम ही नहीं बनाया बल्कि अपने अंदाज से उसे शांत भी कराने में उनका कोई जबाब नहीं था उसने यह भी कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के घर मे घुसकर मारने का भी उन्होंने शानदार ढंग से किया जिसको हम ही नही देश की जनता पसन्द करती हैं ।

पड़ताल करने पर यह पता चला कि यहा शुद्ध पानी की समस्या हैं । यहा सड़कें संकीर्ण होने के चलते आवागमन काफी प्रभावित होती हैं । क्षेत्र में लगभग 200 से ज्यादा छोटी बड़ी दुकानें हैं । यहा यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के चलते रोजमर्रा जीवन में लोगों को लचर ट्रैफिक व्यवस्था से भारी परेशानियों का सामना करते हुए देखा जा सकता हैं ।यहा ड्रेनेज, नाला की समस्या हैं ।यहा थोड़ी वारिस होने के बाद पानी में सड़कें लापता होना आम बात हो गयीं हैं ।यहां आपको जरुरी के सभी चीजें A से Z तक कि चीजे आसानी के साथ मिल जाती हैं ।


Conclusion:
बहरहाल, यहा राजग और महागठबंधन के बीच टक्कर हैं । दोंनो अपनी तरफ से जीत के लिये पूरी जोर लगाएं हुए हैं । अब इसमें जनता किसको अपनी जीत का सेहरा बनाती हैं यह तो चुनाव के बाद 23 तारीख को मतगड़ना के दिन ही ठीक से पता चल सकेगा ।पर इतना तय मानीय केंद्र में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी हैं ।उसको अंदर अंदाज हम नहीं कर सकते हैं । विदित हो कि मोदी द्वारा कुछ फैसले जो देश की हित के लिये था मशलन, सर्जिकल स्ट्राईक चाइना देश को अपने ओकात में लाना इससे देश किं जनता में सकरात्मक संदेश गया हैं ।इसका निश्चित तौर पर लाभ मोदी एवं उनके राजग को मिलता हुआ दिखाई दे रहीं हैं ।

ओपन PTC: संवाददाता राजीव -वैशाली
बाइट: व्यवसायी 4
क्लोज PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.