वैशाली: हाजीपुर में युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या के विरोध में लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. घटना से गुस्साए लोगों ने गांधी चौक और राजेंद्र चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमकर लाठियां बरसाई.
नेता राकेश यादव की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
दरअसल, जिले में शनिवार सुबह युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना से गुस्साए समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसायी लाठी
प्रदर्शनकारियों ने हाजीपुर के लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर आगजनी की और हंगामा किया. जिसके चलते शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी तोड़ -फोड़ की. सूचना मिलते ही पुलिस हाजीपुर के गांधी चौक पर पहुंची और पहले सड़क जामकर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. वहीं प्रदर्शन के घंटों बाद हाजीपुर में यातायात सुचारू हो पाई.