वैशाली: जिले के हरिवंशपुर गांव में अंधविश्वास का खेल देखने को मिला है. यहां के एक परिवार ने गांव को बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के लिए पूजा-पाठ का सहारा लिया है. हरिद्वार के गायत्री शक्ति पीठ के सदस्यों ने ग्रामीणों से हवन कराया है. ताकि, इस गांव के बच्चे बीमार ना हो.
दरअसल, चमकी बुखार के कारण हरिवंशपुर गांव में अबतक 7 बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में दहशत फैली हुई है. लोगों के मन में यह बैठ गया है कि बच्चों की मौत बीमारी से नहीं बल्कि किसी बुरी दृष्टि के कारण हो रही है.
हवन से होगा फायदा
ग्रामीणों ने हरिद्वार से गायत्री शक्ति पीठ के सदस्यों को बुलवाया है. जो पीड़ित परिवारों के घर के दरवाजे के पास हवन करवा रहे हैं. पुजारी का दावा है कि हवन का धुआं जहां तक जाएगा, वहां तक चमकी बुखार के कीटाणु मर जाएंगे. लोगों को राहत मिलेगी.
पलायन कर रहे लोग
लोगों ने चमकी बुखार से निजात पाने के लिए अब इसका भी सहारा लिया है. बता दें कि यह वही हरिवंशपुर गांव है. जहां चमकी बुखार से 7 बच्चों की मौत के बाद दहशत फैल गई. गांववाले अब घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जिससे सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है.