वैशाली: जिले के बिदुपुर में एक महिला से 1 लाख रूपये कैश छीनकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जी भर कर पीटने के बाद ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही महिला का छीना हुआ कैश भी बरामद कर लिया गया.
दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, बिदुपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक से एक महिला 1 लाख कैश निकाल कर अपने पति के साथ घर जा रही थी. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी महिला से रुपये वाला बैग छीनकर भागने लगे. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन लोगों ने भाग रहे एक अपराधी को रंगे हाथ पकड़ लिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया.
एक अपराधी भागने में रहा सफल
हालांकि इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा अपराधी ग्रामीणों की चंगुल से निकलकर भाग गया. जबकि बाइक चला रहा अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. महिला का कैश बरामद कर लिया गया है. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.