वैशाली: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन (Panchayat elections in Bihar) के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव कराया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को वैशाली के भगवानपुर के रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी और महुआ थाना आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त गणेश सिंह को पुलिस अभिरक्षा के बीच शपथ (Panchayat Representative Take Oath) दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें: खगड़िया में प्रमुख चुनाव के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट
रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी को पुलिस अभिरक्षा के बीच दिलाया गोपनीयता का शपथ दिलाया गया. बताया जा रहा है कि एक माह पहले नामांकन करने के बाद गांजा तस्करी मामले में लालगंज पुलिस ने मंजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसे निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष गांजा तस्करी की आरोपी मंजू देवी को शपथ ग्रहण के लिए प्रखंड परिसर में लाया गया.
ये भी पढ़ें: खगड़िया सांसद के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, प्रखंड प्रमुख चुनाव में प्रलोभन देने का आरोप
'मंजू देवी इमादपुर पंचायत-9 की वार्ड सदस्य है. जेल सुपरिटेंडेंट से स्पेशल लेटर आया था. जिसके आलोक में कहा गया था कि वह आरो के पास रिपोर्ट करें और उनका शपथ ग्रहण होगा. इसी संदर्भ में थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिली और उन्हें बुलाकर शपथ ग्रहण करवाया गया.' -अमरजीत कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी
वहीं दूसरी ओर महुआ थाना आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त व वर्तमान उप मुखिया ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के गणेश सिंह प्रखंड परिसर में शपथ ग्रहण कराया गया. जहां वह पहले पुलिस को चकमा देकर न सिर्फ पहुंचा बल्कि विधिवत उप प्रमुख के लिए पद और गोपनीयता की शपथ भी ग्रहण किया. इतना ही नहीं इस दौरान मौके पुलिस भी मुस्तैद रही और आरोपी गणेश सिंह अपने समर्थकों के साथ रणनीतियां बनाता रहा.
शपथ लेने के बाद गणेश सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं मिडिया से बात करते हुए गणेश सिंह ने कहा की जिस केस में मुझे फंसाया गया है उस आदमी को मैं खुद अस्पताल ले कर गया था. साथ ही इलाज के लिए भर्ती भी कराया हूं. गणेश सिंह ने अपने ऊपर लग रहे आरोप के बारे में बताया कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP