ETV Bharat / state

महंगाई किसे कहते हैं जरा यहां आकर देखिए, 25 रुपये बिकने लगी प्याज तो उमड़ पड़ी भीड़

Onion counter in Sonpur Mela : पशुओं के लिए विख्यात सोनपुर मेला अब सस्ते प्याज के लिए मशहूर होता जा रहा है. बिस्कोमान की तरफ से मेले में एक काउंटर लगाया गया है. यहां 25 रुपये किलो की दर से प्याज मिल रहा है. प्याज लेने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि पुलिस को पहुंचकर लाइन लगवाना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सोनपुर मेला में प्याज के लिए लगी कतार
सोनपुर मेला में प्याज के लिए लगी कतार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 6:16 AM IST

सोनपुर मेले में प्याज की बिक्री

वैशाली : बिहार का मशहूर सोनपुर का हरिहर क्षेत्र का मेला इन दोनों प्याज के लिए मशहूर होता जा रहा है. कारण यह है कि पटना बिस्कोमान के द्वारा सोनपुर मेला में एक काउंटर खोला गया है. काउंटर पर ₹25 किलो प्याज, ₹60 किलो चना दाल और साढे 27 रुपए किलो आटा के साथ सरसों तेल वगैरह सस्ते रेट में बेची जा रही है. चूंकि घरों में प्याज की खपत ज्यादा होती है और प्याज बाजार में ₹60 किलो के करीब बेचा जा रहा है. ऐसे में मेला घूमने वाले लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी लाइन में लाकर प्याज खरीद रहे हैं.

प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा सिर्फ दो किलो प्याज : बिस्कोमान के काउंटर पर प्रत्येक व्यक्ति 2 किलो प्याज दिया जा रहा है. हालांकि, लाइन में लगे ज्यादातर लोग 2 किलो से ज्यादा प्याज की डिमांड कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि मेला पुलिस को आकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ रहा है. प्याज के लिए लाइन में लगे लोगों का मानना है कि बाहर में प्याज बहुत महंगा है. ऐसे में यहां प्याज सस्ता मिल रहा है तो लाइन में लगकर ले रहे हैं.

प्याज के लिए लाइन में खड़े लोग
प्याज के लिए लाइन में खड़े लोग

"सरकार की तरफ से यहां प्याज बिक्री हो रहा है. उसी की भीड़ है. हम लोग तो सुविधा के लिए लाइन लगवा रहे हैं."- आरसी तिवारी, प्रभारी, मेला थिएटर थाना

निकल रहा मेले का खर्च : कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सस्ता प्याज लेने से मेला घूमने का खर्च निकल रहा है. वहीं लोगों को लाइन में लगाने वाले पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्याज के लिए भीड़ ज्यादा है तो लाइन में लगाया जा रहा है. मेला घूमने का मजा और सस्ता प्याज दोनों एक साथ होने से यह कहा जा सकता है कि यहां आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत बिल्कुल चरितार्थ हो रही है. मेला में आए कुमार मंगलम ने बताया कि यहां हम लोग प्याज लेने के लिए आए हैं. ₹25 किलो प्याज मिल रहा है और मार्केट में ₹50 है.

"नेफेड के द्वारा प्याज का वितरण किया जा रहा है. ₹25 पर केजी प्याज है. एक आदमी को 2 केजी प्याज दे रहे हैं. यहां चना दाल है नफेड के द्वारा ही ₹60 पर केजी के रेट पर वितरण ही रह है. साथ ही आटा है 275 रुपए में 10 किलो, ₹27- 50 पैसे पर केजी. यह 25 दिसंबर तक मेला भर रहेगा. इसमें लोगों का नाम और मोबाइल नंबर नोट हो रहा है. तीन से चार लाख का प्रत्येक दिन का सेल है" - राहुल कुमार, बिस्कोमान, स्टाफ

काउंटर पर लोगों को प्याज देते बिस्कोमान स्टाफ
काउंटर पर लोगों को प्याज देते बिस्कोमान स्टाफ

25 नवंबर से शुरू हुआ है मेला : बता दें कि सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला 25 नवंबर को शुरू हुआ था. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसका उद्घाटन किया था. यह मेल 26 दिसंबर तक चलेगा. प्याज खरीदने पहुंची यासमीन खातून ने बताया कि यहां प्याज लेने के लिए भीड़ है. साथ में दाल भी है, आटा भी है, चावल भी है. हम लोग प्याज के लिए आए हैं. वहीं सदा खातून ने बताया कि प्याज के लिए लाइन में लगे हैं बाजार में ₹60 किलो प्याज है. यहां ₹25 किलो प्याज है. दो ही किलो प्याज दे रहा है और मुझे 4 किलो चाहिए.

"प्याज में बहुत महंगा है ₹60 किलो बाजार में मिल रहा हैं. मेला में ₹25 मिल रहा है. हम लोग मेला भी घूम हैं उसके बाद लास्ट में प्याज ले रहे हैं. घर जाने के समय लेते जा रहे हैं दोनों काम हो जाएगा. चना का दाल भी सस्ता है. दो-दो किलो ही मिल रहा है उसे ज्यादा नहीं मिलेगा. मेला आने जाने का खर्चा निकल जाएगा और लोगों का भी खर्च निकल जाएगा". - मनीष कुमार, सोनपुर.

ये भी पढ़ें :

बिहार आए रशियन आर्टिस्ट को भाया भारत, बोले- 'इंडिया इज परफेक्ट कंट्री, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं

फिर गुलजार हुआ सोनपुर मेला, थिएटर के लिए लाइसेंस की सहमति के बाद नाराजगी दूर

एक सप्ताह में ही बंद हो गया सोनपुर मेला, थियेटर को लाइसेंस नहीं मिलने से नाराज हैं मेला संचालक

सोनपुर मेले में प्याज की बिक्री

वैशाली : बिहार का मशहूर सोनपुर का हरिहर क्षेत्र का मेला इन दोनों प्याज के लिए मशहूर होता जा रहा है. कारण यह है कि पटना बिस्कोमान के द्वारा सोनपुर मेला में एक काउंटर खोला गया है. काउंटर पर ₹25 किलो प्याज, ₹60 किलो चना दाल और साढे 27 रुपए किलो आटा के साथ सरसों तेल वगैरह सस्ते रेट में बेची जा रही है. चूंकि घरों में प्याज की खपत ज्यादा होती है और प्याज बाजार में ₹60 किलो के करीब बेचा जा रहा है. ऐसे में मेला घूमने वाले लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी लाइन में लाकर प्याज खरीद रहे हैं.

प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा सिर्फ दो किलो प्याज : बिस्कोमान के काउंटर पर प्रत्येक व्यक्ति 2 किलो प्याज दिया जा रहा है. हालांकि, लाइन में लगे ज्यादातर लोग 2 किलो से ज्यादा प्याज की डिमांड कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि मेला पुलिस को आकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ रहा है. प्याज के लिए लाइन में लगे लोगों का मानना है कि बाहर में प्याज बहुत महंगा है. ऐसे में यहां प्याज सस्ता मिल रहा है तो लाइन में लगकर ले रहे हैं.

प्याज के लिए लाइन में खड़े लोग
प्याज के लिए लाइन में खड़े लोग

"सरकार की तरफ से यहां प्याज बिक्री हो रहा है. उसी की भीड़ है. हम लोग तो सुविधा के लिए लाइन लगवा रहे हैं."- आरसी तिवारी, प्रभारी, मेला थिएटर थाना

निकल रहा मेले का खर्च : कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सस्ता प्याज लेने से मेला घूमने का खर्च निकल रहा है. वहीं लोगों को लाइन में लगाने वाले पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्याज के लिए भीड़ ज्यादा है तो लाइन में लगाया जा रहा है. मेला घूमने का मजा और सस्ता प्याज दोनों एक साथ होने से यह कहा जा सकता है कि यहां आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत बिल्कुल चरितार्थ हो रही है. मेला में आए कुमार मंगलम ने बताया कि यहां हम लोग प्याज लेने के लिए आए हैं. ₹25 किलो प्याज मिल रहा है और मार्केट में ₹50 है.

"नेफेड के द्वारा प्याज का वितरण किया जा रहा है. ₹25 पर केजी प्याज है. एक आदमी को 2 केजी प्याज दे रहे हैं. यहां चना दाल है नफेड के द्वारा ही ₹60 पर केजी के रेट पर वितरण ही रह है. साथ ही आटा है 275 रुपए में 10 किलो, ₹27- 50 पैसे पर केजी. यह 25 दिसंबर तक मेला भर रहेगा. इसमें लोगों का नाम और मोबाइल नंबर नोट हो रहा है. तीन से चार लाख का प्रत्येक दिन का सेल है" - राहुल कुमार, बिस्कोमान, स्टाफ

काउंटर पर लोगों को प्याज देते बिस्कोमान स्टाफ
काउंटर पर लोगों को प्याज देते बिस्कोमान स्टाफ

25 नवंबर से शुरू हुआ है मेला : बता दें कि सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला 25 नवंबर को शुरू हुआ था. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसका उद्घाटन किया था. यह मेल 26 दिसंबर तक चलेगा. प्याज खरीदने पहुंची यासमीन खातून ने बताया कि यहां प्याज लेने के लिए भीड़ है. साथ में दाल भी है, आटा भी है, चावल भी है. हम लोग प्याज के लिए आए हैं. वहीं सदा खातून ने बताया कि प्याज के लिए लाइन में लगे हैं बाजार में ₹60 किलो प्याज है. यहां ₹25 किलो प्याज है. दो ही किलो प्याज दे रहा है और मुझे 4 किलो चाहिए.

"प्याज में बहुत महंगा है ₹60 किलो बाजार में मिल रहा हैं. मेला में ₹25 मिल रहा है. हम लोग मेला भी घूम हैं उसके बाद लास्ट में प्याज ले रहे हैं. घर जाने के समय लेते जा रहे हैं दोनों काम हो जाएगा. चना का दाल भी सस्ता है. दो-दो किलो ही मिल रहा है उसे ज्यादा नहीं मिलेगा. मेला आने जाने का खर्चा निकल जाएगा और लोगों का भी खर्च निकल जाएगा". - मनीष कुमार, सोनपुर.

ये भी पढ़ें :

बिहार आए रशियन आर्टिस्ट को भाया भारत, बोले- 'इंडिया इज परफेक्ट कंट्री, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं

फिर गुलजार हुआ सोनपुर मेला, थिएटर के लिए लाइसेंस की सहमति के बाद नाराजगी दूर

एक सप्ताह में ही बंद हो गया सोनपुर मेला, थियेटर को लाइसेंस नहीं मिलने से नाराज हैं मेला संचालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.