वैशाली : जिले के देसरी थाना क्षेत्र स्थित भिखनपुरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है. जहां एक मां ने पहले अपने 2 बच्चों की गला दबाकर हत्या की इसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. वहीं ट्रिपल हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.
दरअसल, देसरी थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव में एक मां ने अपने दो बच्चों की दुपट्टा से गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद की शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली. इसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चों और आग में गंभीर रूप से झुलसी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि परिवार में महिला का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. घर में महिला दोनों बच्चों के साथ थी. तभी महिला ने अचानक शरीर में आग लगा लिया. किसी तरह से आग बुझाकर दोनों बच्चों और महिला को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
- वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.