वैशाली: बिहार के वैशाली के लाल बलिदानी दारोगा प्रभात रंजन की पत्नी पूजा कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पति को खोने का गम बर्दाश्त कर पाना उनके लिए आसान नहीं है. पूजा बस सरकार से एक ही मांग पर रही है कि उसकी दुनिया उजाड़ने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा ना जाए, हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए.
SI प्रभात रंजन की पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़: शहीद दारोगा प्रभात रंजन की पत्नी पूजा ने बताया कि इंटर करने के बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन प्रभात रंजन ने कहा कि तुम ग्रेजुएशन कर लो. बच्चों के लिए अच्छा रहेगा. शादी के बाद मेरे पति ने मुझे पढ़ने का हौसला दिया. इसी वर्ष मैंने ग्रेजुएशन किया है.
"मेरी जान की जान चली गयी, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है. हम यही कहेंगे कि जो मेरे जान की जान लिया है, उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिस तरह हम कलप रहे हैं उसका परिवार भी कलपे."- पूजा, शहीद दारोगा प्रभात रंजन की पत्नी
दिल्ली में मिली पति के शहीद होने की सूचना: जमुई जिले में पदस्थापित वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर खजूरी गांव के लाल दरोगा प्रभात रंजन की बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. तब उनकी पत्नी पूजा कुमारी अपना इलाज करवाने दिल्ली गई हुई थीं. घटना की सूचना के बाद पूजा अपने घर लौटी थी.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई: वहीं मंगलवार को देर रात प्रभात रंजन का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया था, जहां बुधवार को स्थानीय नून नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रभात रंजन के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस गमगीन माहौल में बलिदानी प्रभात रंजन की पत्नी पूजा के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.
अंतिम बार हुई थी मेरी बात: पूजा ने बताया कि अंतिम बार मेरी मेरे पति से बहुत कम बात हुई थी. हम बोले थे उनको की बाऊआ को सर्दी है तो वो बोले कि जाओ डॉक्टर से दिखा लो. उसको सुई भी दिलवा देना. बस इसके अलावा कोई बात नहीं हुई. फिर काफी लेट होने के कारण मैंने उनको कॉल नहीं किया कि सोने देते हैं, थके हुए होंगे.
'वो मुझसे बहुत प्रेम करते थे..': पूजा ने आगे बताया कि घटना के समय वो वैशाली में नहीं थीं. उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत खराब थी तो मैं इलाज के लिए दिल्ली गई थी. वहीं मुझे पता चला कि मेरे पति की हत्या कर दी गई है. पूजा ने कहा कि मुझे लग रहा है कि कहीं से वह आ जाएं. बहुत ज्यादा प्रेम करते थे, इतना कोई किसी से नहीं किया होगा.
'हत्यारों को मिली कड़ी सजा, सरकार करें ये काम': पूजा ने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. सरकार को चाहिए कि पुलिस को गोली चलाने की परमिशन दे. रात को 8:00 बजे कॉल किए थे. फिर मैंने उनको कॉल नहीं किया, सोचा कि ड्यूटी करके थक जाते हैं. सुबह हम कॉल करते उसके पहले ही मेरी जान की जान ले ली गई.
जमुई में रेड के दौरान हत्या: बता दें कि मंगलवार को जमुई में बालू के अवैध खनन की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान बालू माफिया ने ट्रैक्टर से पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी. वाहन पर सवार दारोगा प्रभात रंजन की घटनास्थाल पर ही मौत हो गई. वहीं एक जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्ताप किया है.
इसे भी पढ़े-
Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
ये भी पढ़ें : बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें : Sand Mafia In Bihar : 'पेट्रोल छिड़का.. कहा जिंदा जला दो'.. बालू माफियाओं के चंगुल से निकले इंसपेक्टर ने सुनाई खौफनाक दास्ता