वैशालीः बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कृषि सलाहकार सुनील चौधरी (Agriculture consultant Sunil Choudhary) सहित 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Many People Suspicious Death In Vaishali) हो गई है. घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि तीनों की मौत शराब पीने से हुई है. हालांकि इस संबंध में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः सारण जहरीली शराबकांड में 7 की मौत, 25 की गई आंखों की रोशनी, जांच में मिला मेथनॉल पॉइजन
परिजनों ने नहीं दिया बयानः मृतकों की पहचान देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव निवासी सुनील चौधरी और महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव निवासी विकास चौधरी के रुप में हुई है. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है. जबकि शराब से मौत होने की बात बताई जा रही है. दोनों मृतक रिशते में सगे साढ़ू हैं, जो दो दिन पहले देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज में एक दोस्त के यहां छठी का खाना खाने गए थे. भोज खाने के बाद चार लोगों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों का चोरी चुपके इलाज कराया जा रहा है.
चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर रहे थे परिजनः वहीं, घटना को लेकर वैशाली एसपी मनीष कुमार ने महनार और महुआ एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि दो लोगों की मौत कैसे हुई है. चर्चा इस बात की भी है कि दोनों की मौत के बाद परिजन चोरी छुपे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रोक लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
कृषि सलाहकार की मौतः बताया जा रहा है कि सुनील चौधरी सहदेई प्रखंड में कृषि सलाहकार थे, जिनकी मौत से कई सवाल खड़ा हो गया हैं. बहरहाल एसडीएम महनार, एसडीपीओ महनार देशरी के नयागंज और मुरव्वतपुर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं, महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी भदवास गांव स्थित विकास चौधरी के घर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं.
"एक व्यक्ति की मौत महुआ में बीमारी के दौरान हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शराब पीने की बात अब तक सामने नहीं आई है"- पूनम केसरी, एसडीपीओ, महुआ
एसपी ने साधी मामले में चुप्पीः वहीं, वैशाली एसपी मनीष कुमार ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध ली है. बार बार कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं.
एसपी मनीष ने दिए जांच के आदेश: इस बीच वैशाली एसपी मनीष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. महनार के एसडीपीओ और एसडीएम और महुआ के एसडीपीओ व एसडीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही एसपी ने अपील की है कि अगर और कोई भी इस मामले में बीमार हैं या इलाज करा रहा हैं तो इस बात को छुपाने की बजाय जिला प्रशासन को जानकारी दें.