ETV Bharat / state

पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या - Patepur Police Station

बिहार के वैशाली में हत्या (Murder in Vaishali) की वारदात से सनसनी फैल गई है. एक शख्स को खंभे से बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में हत्या
वैशाली में हत्या
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 5:35 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या (Man beaten to death in Vaishali) करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इलाके में पंचायत बुलाई गई थी, जिसके बाद खंभे से बांधकर शख्स की पारंपरिक हथियारों से पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

दरअसल, जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र (Patepur Police Station) के मूर्ताजा डुमरी गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि पहले उस व्यक्ति को पंचायती के लिए बुलाया गया था. पंचायती में विवाद होने के बाद खंभे से बांधकर उसकी पारंपरिक हथियार से पिटाई की गई. उसे मरा हुआ समझकर अपराधी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए हाजीपुर सब अस्पताल लाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वैशाली में पीट पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक सुखलाल पासवान हरियाणा में रहकर काम करते थे. बीते 10 दिनों पहले वो अपने गांव मुर्तजापुर डुमरी आए थे, जहां गांव में ही एक पुराने मामले की पंचायती सोमवार को की गई थी. इसी पंचायती के बाद सुखलाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली

''ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस जख्मी को खंभे से खोलकर इलाज के लिए ले गई थी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.''- राम शंकर, अध्यक्ष, पातेपुर थाना

इस विषय पर हाजीपुर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन रमेश पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचायती के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे थे.

पुलिस पीट-पीटकर हत्या मामले की तहकीकात में जुट गई है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि हरियाणा में एक मौत हुई थी, जिसका आरोप मृतक के ऊपर था. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहां आरोपी के ऊपर 2 लाख रुपए और 2 कट्ठा जमीन देने का दबाव बनाया गया था, जिससे इनकार करने पर पीट पीट कर हत्या की बात कही जा रही है, वैसे सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या (Man beaten to death in Vaishali) करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इलाके में पंचायत बुलाई गई थी, जिसके बाद खंभे से बांधकर शख्स की पारंपरिक हथियारों से पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

दरअसल, जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र (Patepur Police Station) के मूर्ताजा डुमरी गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि पहले उस व्यक्ति को पंचायती के लिए बुलाया गया था. पंचायती में विवाद होने के बाद खंभे से बांधकर उसकी पारंपरिक हथियार से पिटाई की गई. उसे मरा हुआ समझकर अपराधी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए हाजीपुर सब अस्पताल लाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वैशाली में पीट पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक सुखलाल पासवान हरियाणा में रहकर काम करते थे. बीते 10 दिनों पहले वो अपने गांव मुर्तजापुर डुमरी आए थे, जहां गांव में ही एक पुराने मामले की पंचायती सोमवार को की गई थी. इसी पंचायती के बाद सुखलाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली

''ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस जख्मी को खंभे से खोलकर इलाज के लिए ले गई थी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.''- राम शंकर, अध्यक्ष, पातेपुर थाना

इस विषय पर हाजीपुर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन रमेश पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचायती के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे थे.

पुलिस पीट-पीटकर हत्या मामले की तहकीकात में जुट गई है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि हरियाणा में एक मौत हुई थी, जिसका आरोप मृतक के ऊपर था. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहां आरोपी के ऊपर 2 लाख रुपए और 2 कट्ठा जमीन देने का दबाव बनाया गया था, जिससे इनकार करने पर पीट पीट कर हत्या की बात कही जा रही है, वैसे सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 21, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.