वैशाली: जिला के तेरसिया में उत्पाद विभाग (Excise Department) के दो निरीक्षक पर शराब माफिया (Liquor Mafia) द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमले में दोनों निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों निरीक्षकों का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशालीः 2 दिनों में 575 कार्टन शराब जब्त, हरियाणा से लाने वाला ट्रक चालक भी गिरफ्तार
दरअसल गंगा ब्रिज थाना (Ganga Bridge Police Station) क्षेत्र के तेरसिया में शराब माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेव हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार बुरी तरह घायल हो गए. इतना ही नहीं उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी के साथ भी मारपीट की गई.
शराब माफिया ने दोनों निरीक्षकों का मोबाइल छीन लिया. दरअसल शराब तस्करी की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के दोनों निरीक्षक अपनी बाइक से एक ऑल्टो कार का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान शराब माफिया ने हमला बोल दिया. घटना के बाद घायल उत्पाद निरीक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में 690 कार्टन विदेशी शराब बरामद, आठ गिरफ्तार
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- Vaishali: केले के पत्ते के नीचे ले जाया जा रहा था 438 कार्टन विदेशी शराब, पुलिस ने ऐसे किया बरामद
ये भी पढ़ें- वैशालीः पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 1260 कार्टून शराब की जब्त, 1 करोड़ आंकी जा रही कीमत