वैशालीः बिहार में सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर दियारा गांव में तेंदुआ घुस आया. इस दौरान सोनपुर में तेंदुआ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया (Leopard Injured Two People in Sonpur). उनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- दो तेंदुए के गांव में घुसने से लोगों में दहशत, खेत-खलिहान छूटा, घर को बनाया 'कैदखाना'
कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम बैजलपुर इलाके के लोग सोनपुर थाना पहुंचे थे, जहां पुलिस से तेंदुआ को पकड़ने की गुहार लगाई थी. वैजलपुर के सरपंच भारत सिंह ने बताया कि सुबह देंदुआ को देखा गया था. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. फिर वन विभाग और लोगों ने मिलकर उसको पकड़ लिया. इस क्रम में तेंदुआ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया. अब उसके पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
तेंदुआ के खौफ से ग्रामीण काफी परेशान थे. 2 लोगों के जख्मी होने के बाद लोगों में डर बन गया था. लेकिन स्थानीय थाना और वन विभाग में काफी मुस्तैदी से 1 दिन में ही तेंदुआ को पकड़ने का काम किया गया. जिससे अब स्थानीय लोग चैन की सांस ले रहे हैं.
यह कोई पहली घटना नहीं है, जब तेंदुआ गांव में घुसा हो. इसके पहले भी अनेकों बार गंडक नदी के तटवर्ती गांव में तेंदुआ आतंक मचा चुका है. वर्ष 2009 में पहली बार तेंदुआ यहां से आनंदपुर में पहुंचा था. गंडक नदी के तट पर बसे गांव में पहुंचकर तेंदुआ ने वहां के चार लोगों को हमला कर घायल कर दिया था. स्थानीय प्रशासन तथा वन विभाग की टीम की काफी मशक्कत के बाद उस तेंदुआ को पकड़ने में भारी कठिनाई हुई थी. इस बीच लोगों पर हमले से उग्र भीड़ ने तेंदुआ को देखते ही उग्र भीड़ नदी किनारे गिरकर लाठी-डंडे और एक पत्थर से मारकर उक्त तेंदुआ की जान ले ली थी.
बता दें कि वाल्मिकी नगर से गंडक नदी के रास्ते सोनपुर के तटवर्ती गांवों तक बाघ, चीता तथा तेंदुआ समेत अन्य हिंसक जानवरों का अक्सर आगमन हो जाता है. गंडक नदी के आसपास दूर-दूर तक फैले जंगल, झाड़ एवं सुनसान रेतीले मैदान हिंसक जानवरों के लिए सुरक्षित कोरिडोर बन चुका है. शनिवार को भी वाल्मिकी नगर से भटक कर एक तेंदुआ शुक्रवार की रात सोनपुर के बैजलपुर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: VTR से भटक कर गए तेंदुआ का मिला शव, बाघ ने बनाया शिकार!
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP