वैशाली: जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आए दिन घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से दिन-दहाड़े करीब 1 लाख 35 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार से लैस तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से लूट
जिले के बलिगांव में सुबह-सुबह जैसे ही बैंक खुली ग्राहकों की भीड़ लग गई. इसी दौरान 2 लूटेरे भी भीड़ के बिच हाथो में पिस्टल लहराते काउंटर की ओर बढ़ते देखे गए. लूटेरे बैंक में खड़े लोगों को धमकाते हुए एक ओर हट जाने की बात रह रहे थे. लूटेरों ने बैंक से करीब 1 लाख 35 हजार लूट की है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस लूट की वारदात के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया की लुटेरों की कुल संख्या 3 थी. इसमें से एक लूटेरा बैंक के गेट पर कमान संभाले हुआ था, जबकि दो लुटेरों ने दिनदहाड़े दुस्साहस की इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.