ETV Bharat / state

'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे', छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान - छपरा जहरीली शराब कांड

Bihar Hooch Tragedy बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत (Death From Poisonous Liquor In Bihar) हो चुकी है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है वहीं महागठबंधन सरकार में मंत्री समीर महासेठ ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे.' पढ़ें पूरी खबर

उद्योग मंत्री समीर महासेठ
उद्योग मंत्री समीर महासेठ
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 1:13 PM IST

समीर महासेठ, उद्योग मंत्री

वैशालीः ''शराबबंदी वाले बिहार में अगर जहरीली शराब से बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़िया करना होगा, क्योंकि बिहार में जहरीली शराब ठेला जा रहा है.'' यह हम नहीं बल्कि बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं. जी हां! बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industry Minister Samir Mahaseth) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर (Chhapra Spurious Liquor Case) आ रहा है और यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. इससे बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. स्पोर्ट्स में एक्टिविटी करना होगा, दौड़ना होगा.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में 36 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान : वैशाली में एक खेलकुद समारोह में पहुंचे मंत्री समीर महासेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिम्मेवारी तो एक अलग चीज है लेकिन जब सरकार मान करके चल रही है कि ऐसी चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है और ऐसे टाइम में लोग गलत चीजों का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसमे जागरूकता जरूरी है. जहर बेचने की जो प्रथा है, इसका प्रचार पूरी तरह हो कि बिहार में शराब नहीं आ रही है जहर आ रहा है. कृपया लोग ना लें. अगर लोग जहर लेकर मर रहे हैं तो ये गलत हो रहा है बिहार में. उन्होंने कहा कि पहले से सरकार इतना टाइट हुई है. सरकार की तरफ से मीडिया अगर यह प्रचार कर दे कि बिहार में केवल जहर आ रहा है तो लोग जहर पीना छोड़ देंगे. समाज के लिए जागृति आ जाएगी कि कहीं कोई अगर गलत मार्केटिंग भी कर रहा है तो तो रुक जाएगा कि नहीं यह जहर ही होगा.

'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे' : उद्योग मंत्री ने अपने सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालते हुए आगे कहा कि आप सोच लीजिए कि ये जहर है पीने से हमारी किडनी डैमेज होती है, हमारा ब्रेन डैमेज होता है. इससे बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसे हम अलग ढंग से सोचें. यह दृढ़ संकल्पित होना होगा हम यह आग्रह करेंगे कि लोग अगर पीना ही छोड़ दें तो सबसे बढ़िया हो जाएगा. क्योंकि जो आ रहा है वह जहर ही आ रहा है बिहार में कोई एक नंबर की दारु नहीं आ रही है. सब गलत दारू दे रहे हैं यह स्लो प्वाइजन ऑफ द पीपुल है. मंत्री जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने हास्यास्पद बयान देते हुए आगे कहा कि ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है. स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना लें तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़े, खूब खेलें, सुबह में दौड़ें अपना शरीर बना लें, लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है. गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है.

"ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है जिसका शरीर का पावर है स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना लें तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़ेंगे, खूब खेलेंगे, सुबह में दौड़ें अपना शरीर बना लें लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है.गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है केवल जहर परोसा जा रहा है बिहार में" - समीर महासेठ, मंत्री बिहार सरकार.

बिहार में बाहर से आ रही शराबः इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बिहार सरकार के मंत्री को यह पता है कि बिहार में शराब बाहर से आ रही है तो इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी किसकी है. किसकी लापरवाही से शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नाम पर जहर लाया जा रहा है. अगर शराबबंदी कानून (liquor ban in bihar ) को लाकर सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है तो शराबबंदी की वजह से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन होगा?

समीर महासेठ, उद्योग मंत्री

वैशालीः ''शराबबंदी वाले बिहार में अगर जहरीली शराब से बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़िया करना होगा, क्योंकि बिहार में जहरीली शराब ठेला जा रहा है.'' यह हम नहीं बल्कि बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं. जी हां! बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industry Minister Samir Mahaseth) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर (Chhapra Spurious Liquor Case) आ रहा है और यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. इससे बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. स्पोर्ट्स में एक्टिविटी करना होगा, दौड़ना होगा.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में 36 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान : वैशाली में एक खेलकुद समारोह में पहुंचे मंत्री समीर महासेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिम्मेवारी तो एक अलग चीज है लेकिन जब सरकार मान करके चल रही है कि ऐसी चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है और ऐसे टाइम में लोग गलत चीजों का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसमे जागरूकता जरूरी है. जहर बेचने की जो प्रथा है, इसका प्रचार पूरी तरह हो कि बिहार में शराब नहीं आ रही है जहर आ रहा है. कृपया लोग ना लें. अगर लोग जहर लेकर मर रहे हैं तो ये गलत हो रहा है बिहार में. उन्होंने कहा कि पहले से सरकार इतना टाइट हुई है. सरकार की तरफ से मीडिया अगर यह प्रचार कर दे कि बिहार में केवल जहर आ रहा है तो लोग जहर पीना छोड़ देंगे. समाज के लिए जागृति आ जाएगी कि कहीं कोई अगर गलत मार्केटिंग भी कर रहा है तो तो रुक जाएगा कि नहीं यह जहर ही होगा.

'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे' : उद्योग मंत्री ने अपने सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालते हुए आगे कहा कि आप सोच लीजिए कि ये जहर है पीने से हमारी किडनी डैमेज होती है, हमारा ब्रेन डैमेज होता है. इससे बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसे हम अलग ढंग से सोचें. यह दृढ़ संकल्पित होना होगा हम यह आग्रह करेंगे कि लोग अगर पीना ही छोड़ दें तो सबसे बढ़िया हो जाएगा. क्योंकि जो आ रहा है वह जहर ही आ रहा है बिहार में कोई एक नंबर की दारु नहीं आ रही है. सब गलत दारू दे रहे हैं यह स्लो प्वाइजन ऑफ द पीपुल है. मंत्री जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने हास्यास्पद बयान देते हुए आगे कहा कि ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है. स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना लें तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़े, खूब खेलें, सुबह में दौड़ें अपना शरीर बना लें, लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है. गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है.

"ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है जिसका शरीर का पावर है स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना लें तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़ेंगे, खूब खेलेंगे, सुबह में दौड़ें अपना शरीर बना लें लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है.गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है केवल जहर परोसा जा रहा है बिहार में" - समीर महासेठ, मंत्री बिहार सरकार.

बिहार में बाहर से आ रही शराबः इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बिहार सरकार के मंत्री को यह पता है कि बिहार में शराब बाहर से आ रही है तो इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी किसकी है. किसकी लापरवाही से शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नाम पर जहर लाया जा रहा है. अगर शराबबंदी कानून (liquor ban in bihar ) को लाकर सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है तो शराबबंदी की वजह से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन होगा?

Last Updated : Dec 15, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.