वैशालीः बिहार के हाजीपुर में एक होटल मैनेजमेंट संस्था के हॉस्टल से छात्रा का शव मिला है. शव मिलने की खबर सुन कर हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया है कि छात्रा झारखंड की रहने वाली थी और हाजीपुर में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी. उसे होटल मैनेजमेंट संस्था की ओर से कैंपस में ही हॉस्टल अलॉट किया गया था, जहां हॉस्टल के कमरे में ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ेंः Vaishali Crime: ई रिक्शा से महिला का शव बरामद, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
देर से दी गई पुलिस को सूचनाः घटना के बाद होटल मैनेजमेंट संस्था की ओर से सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस विषय में होटल मैनेजमेंट की ओर से नो तो कोई बयान दिया गया है और ना ही मुकम्मल जानकारी दी जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस को होटल मैनेजमेंट की ओर से देर से सूचना दी गई, जबकि छात्रा ने आत्महत्या दिन में ही कर ली थी.
आत्महत्या का प्रतीत हो रहा मामलाः इस विषय में सदर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि होटल मैनेजमेंट की ओर से सूचना दी गई जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. छात्रा ने आत्महत्या क्यों किया इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा ने खुदकुशी क्यों की , इसका पता अभी नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घर वालों को सूचना दी गई है. होटल मैनेजमेंट संस्था की ओर से अभी कोई बड़ी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे आत्महत्या के कारण का पता चल सके"- अमित कुमार, थानाध्यक्ष