वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में तीन दिनों तक एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा ( Girlfriend High Voltage Drama ) चलता रहा. वैशाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी. दरअसल गुरमिया गांव के रंगीला कोलकाता से अपने प्रेमिका रेश्मा को लेकर हाजीपुर पहुंचा और प्रेमिका को एक किराए के मकान में रख कर फरार हो गया. प्रेमिका खोजते-खोजते रंगीला के गांव गुरमिया पहुंच तो गई लेकिन गुरमिया में रंगीला के घर में ताला लगा हुआ देख कर तीन दिनों तक दरवाजे पर ही अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी रही.
तीनों तक घर के दरवाजे पर बैठी रही प्रेमिका
पूरा मामला करताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव का है. प्रेमी के फरार हो जाने के बाद प्रेमिका के धरने पर बैठ जाने मामले को लेकर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. कोलकाता से आई युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. फिर वह तीनों दिनों तक अपने दो बच्चे के साथ घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई. लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब घर पहुंचे प्रेमी के परिवार वालों ने युवती को घर में रखने से इनकार कर दिया.
दो दिन तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
तीसरे दिन स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ( Vaishali Police ) के पहुंचने के बाद ताला खुलवाया गया और फिर रेशमा अपने प्रेमी के घर में दाखिल हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक रेशमा पहले से शादीशुदा हैं. वह दो बच्चे की मां है, ऐसे में रेशमा अपने दोनों बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई थी और रंगीला के फरार हो जाने और उसके परिवार वालों द्वारा रेशमा को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर...
दूध लाने का बहाने बनाकर हो गया फरार
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता की रहने वाली रेशमा और गुरमिया रहने वाला रंगीला के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद रेशमा ने अपने दो बच्चों के साथ अपने प्रेमी रंगीला के साथ कोलकाता से हाजीपुर पहुंची, जहां रंगीला ने रेशमा के साथ कई दिनों तक एक किराए के मकान में रखा लेकिन कुछ दिन बाद दूध लाने का बहाना बनाकर रंगीला फरार हो गया. जिसके बाद रेशमा ने किसी तरह अपने दो बच्चों के साथ उसके गांव पहुंच गई और उसके घर पर धरने पर बैठ गई.
'पिछले 3 दिनों से रेशमा धरने पर बैठी थी और रंगीला के घर वाले भी कोलकाता में थे. जिसके कारण के घर में ताला लगा था. जब रेशमा के परिवार वाले कोलकाता से गांव पहुंचे तो भी रेशमा को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हुए. इसको लेकर गांव वाले आपस में मामले को सुलझा लेने की कोशिश भी की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो थाने को इसकी सूचना दी गई.' :- विश्वजीत, स्थानीय ग्रामीण
प्रेमी रंगीला अबतक फरार
हालांकि रेशमा अपने प्रेमी रंगीला के घर में दाखिल तो हो गई है. लेकिन उसका प्रेमी रंगीला अभी भी फरार है. जिसके आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं ये पूरा प्रकरण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां