वैशाली: बिहार के वैशाली में एक दिल दहलाने वाली घटना (Crime in Vaishali) सामने आई है. कोचिंग पढ़कर घर आ रही छात्रा की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना महुआ थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव की है. छात्रा साइकिल से घर लौट रही थी, इसी बीच आरोपी ने छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह एक ऑटो पर सवार होकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
लड़की की गोली मारकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार महुआ में अपराधी ने दिनदहाड़े कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मर्डर के विरोध में लोगों ने महुआ के गांधी चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे महुआ-हाजीपुर, महुआ-मुजफ्फरपुर और महुआ-समस्तीपुर पथ पर आवागमन ठप हो गया. आक्रोशित लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम: मृतक लड़की का नाम नीतू कुमारी है, जो 11वीं की छात्रा है. ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि एक पढ़नेवाली लड़की का किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने ही घटना को अंजाम दिया है, जिसने एक साल पहले ही इंटर पास किया है. बहरहाल परिजनों के बयान और घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
'मैं घर पर काम कर रहा था तभी गोली छूटने की आवाज हुई थी. इसके बाद उन्हें बताया गया की बच्ची को गोली मार कर एक लड़का भाग रहा है. लड़के का पीछा किया तो वह आगे जाकर एक मैजिक टेंपो में बैठकर मौके से फरार हो गया. पता करने पर पता चला कि टेंपो पास के ही गांव के वार्ड सदस्य का है.' - नागेंद्र सिंह, मृतका के दादा
छात्र ने घटना को दिया अंजाम: सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क से जाम हटवाया.घटना को लेकर दबी जुबान कई तरह के चर्चे हो रहे हैं. बताया यह जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक लड़की को पहले भी किसी बात को लेकर धमकी दे चुका था. जिसकी भनक घर वालों को भी थी. हालांकि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- छपरा में मॉब लिचिंग: भीड़ ने हत्यारे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP