वैशालीः जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के चकिया चकव्यास गांव के पास बारिश के पानी मे डूबने से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी है. मृतक युवती की पहचान चकिया गांव निवासी शिवनाथ साह की बेटी खुशी कुमारी के रूप में की गई है.
किशोरी की मौत
घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते मंगलवार की शाम मृतिका घास काटने के लिये घर से निकली थी. देर रात तक वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. हालांकि काफी खोजबीन के बात भी पता नहीं चल सका.
रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, दूसरे दिन घर के पास ही सड़क किनारे एक गढ्ढे में बारिश का पानी जमा था. उसमें एक तैरता हुआ शव मिला, जो खुशी का था. शव मिलने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.