वैशाली: हरि और हर की धरती हाजीपुर में देवोत्थान एकादशी पर भव्य दृश्य दिखा. सीढ़ी घाट पर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जब आरती शुरू हुई तो ऐसा विहंगम दृश्य कि सभी उसी में खो गए. गंगा स्नान से पहले कार्तिक एकादशी पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, राज्य की खुशहाली की कामना की
हाजीपुर प्रखंड के सीढ़ी घाट में कार्तिक पूर्णिमा को होने वाले गंगा स्नान से पहले कार्तिक एकादशी पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. स्थानीय बीजेपी विधायक अवधेश सिंह सहित हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति में माहौल को भक्तिमय बना दिया. डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस बृहद गंगा आरती के लिए पांच आचार्यों को खासतौर से बनारस से बुलाया गया था.
इस संबंध में प्रो. रवि शंकर सिन्हा ने बताया कि गंगा आरती का उद्देश्य राज्य और देश शांति व्याप्त करना है. साथ ही महामारी वाहन प्रकार के नुकसान से लोगों को बचाने के लिए इस आरती का आयोजन किया गया था. गंगा आरती में बनारस के आचार्य शिवांश शर्मा अन्य चार आचार्यों के साथ मौजूद थे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती को संपन्न किया गया.
ये भी पढ़ें: 'साहेब' के घर डबल समारोह.. शाही अंदाज में होगी बेटी की शादी.. बेटे का रिसेप्शन भी आज
गंगा आरती जिस जगह पर किया गया वह नारायणी का तट है, जहां से चंद कदम के फासले पर ही नारायणी और गंगा की संगम स्थली भी है. यही कारण है कि इस जगह पर होने वाले गंगा आरती का विशेष महत्व बताया जा रहा है.