ETV Bharat / state

Sawan 2023: बनारस की तरह गंगा-गंडक के संगम स्थल पर गंगा आरती, दर्जन भर आचार्य और पंडितों ने किया मंत्रोच्चारण - बाबा हरिहर नाथ मंदिर

बिहार में बनारस की तरह गंगा-गंडक के संगम स्थल पर गंगा आरती की गई. दर्जन भर आचार्य और पंडितों ने घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती की. हजारों की संख्या में लोग गंगा आरती में शामिल हुए. आगे पढ़ें पूरी खबर..

गंगा और गंडक के तट पर आरती
गंगा और गंडक के तट पर आरती
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 9:36 AM IST

गंगा और गंडक के तट पर आरती

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा और गंडक के संगम स्थल पर कार्यक्रम के बाद गंगा आरती का आयोजन किया गया. जहां बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री के अलावे दर्जनभर आचार्य गंगा आरती में शामिल हुए. वहीं कई स्थानीय पंडित और पुजारी भी गंगा आरती में शामिल हुए. हजारों की संख्या में वैशाली और छपरा सहित अन्य जगहों से गंगा आरती में शामिल होने लोग सोनपुर पहुंचे थे. जहां सोनपुर के पुरानी गंडक पुल घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया. इससे पहले आचार्य द्वारा स्वास्तिक पाठ किया गया.

पढ़ें-sawan 2023: गंगा-गंडक के संगम स्थल पर अद्भुत नजारा, नाव पर कलाकारों ने किया शिव तांडव, देखें VIDEO

आरती से पहले धार्मिक कार्यक्रम: गंगा आरती से पहले रखे गए रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम के वजह से गंगा आरती देर शाम तक चलता रहा. बावजूद हजारों दर्शक गंगा आरती का लुत्फ उठाने के लिए जमे रहे. सावन के महीने की दूसरी सोमवारी को पूरे इस गंगा आरती ने सबका मन मोह लिया. पुरानी गंडक पुल के ऊपर से भी बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर गंगा आरती को देख रहे थे. यही कारण था कि कुछ देर के लिए पुराने गंडक पुल पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस विषय में स्थानीय आदर्श शांडिल्य ने बताया कि अभी प्रोग्राम बहुत अच्छा चल रहा है हम सभी को बहुत अच्छा लग रहा है देखने में. यहां सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है.

"अभी प्रोग्राम बहुत अच्छा चल रहा है, हम सभी को देखने में बहुत अच्छा लग रहा है. यहां सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है. यहां पहले पूजा हुई, भजन हुआ उसके बाद झांकी निकाली गई. फिर शंकर जी का तांडव हुआ और गंगा आरती शुरू हुई." - आदर्श शांडिल्य, स्थानीय

भजन के बाद निकाली गई झांकी: यहां पहले पूजा, भजन हुआ उसके बाद झांकी निकाली गई. फिर शंकर जी का तांडव हुआ और गंगा आरती शुरू हुई. गंगा आरती देखने आए सत्यम कश्यप ने कहा कि बहुत खूबसूरत गंगा आरती यहां पर है. सारा प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया हो रहा है. शिवजी के जो कैरेक्टर में थे वह भी बहुत अच्छे लग रहे थे. पूरा कार्यक्रम ही बहुत अच्छा लगा, मजा आ रहा है. वहीं शिवानी कुमारी का कहना था कि यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है और नजारा भी काफी मन मोहक है. गंगा और गंडक का संगम है यहां पर हम लोग गंगा आरती देखने आए हैं और इंजॉय कर रहे हैं.

"यहां पर बहुत खूबसूरत गंगा आरती हुई. सारा प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया हुआ. शिवजी के जो कैरेक्टर में थे वह भी बहुत अच्छे लग रहे थे. पूरा कार्यक्रम ही बहुत अच्छा लगा, मजा आ गया."-सत्यम कश्यप, स्थानीय

यहां लगता है मशहूर सोनपुर मेला: गंगा आरती में शामिल स्थानीय आकृति कुमारी ने कहा कि यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही बहुत अच्छा नजारा दिख रहा है. गंगा और गंडक का संगम है. यहां पर हम लोग गंगा आरती देखने आए हैं और इंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि बाबा हरिहर नाथ मंदिर में एक ही शिवलिंग में हरि अर्थात विष्णु और हर अर्थात शिव जी का वास है. यह स्थल गंगा और गंडक के संगम स्थल पर बना हुआ है. यहीं पर मशहूर सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला भी लगता है.

"यहां पर बहुत मजा आ रहा है बनारस जाने की जरूरत नहीं है सोनपुर में ही आइए शिव जी का दर्शन कर लिजिए. बनारस जाने की जरूरत नहीं है. यह देवभूमि हो गई है बहुत बेहतर बहुत अच्छा लग रहा है. पॉजिटिव औरा है, यहां पर बहुत खुशी हो रही है."- आकृति कुमारी, स्थानीय

गंगा और गंडक के तट पर आरती

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा और गंडक के संगम स्थल पर कार्यक्रम के बाद गंगा आरती का आयोजन किया गया. जहां बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री के अलावे दर्जनभर आचार्य गंगा आरती में शामिल हुए. वहीं कई स्थानीय पंडित और पुजारी भी गंगा आरती में शामिल हुए. हजारों की संख्या में वैशाली और छपरा सहित अन्य जगहों से गंगा आरती में शामिल होने लोग सोनपुर पहुंचे थे. जहां सोनपुर के पुरानी गंडक पुल घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया. इससे पहले आचार्य द्वारा स्वास्तिक पाठ किया गया.

पढ़ें-sawan 2023: गंगा-गंडक के संगम स्थल पर अद्भुत नजारा, नाव पर कलाकारों ने किया शिव तांडव, देखें VIDEO

आरती से पहले धार्मिक कार्यक्रम: गंगा आरती से पहले रखे गए रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम के वजह से गंगा आरती देर शाम तक चलता रहा. बावजूद हजारों दर्शक गंगा आरती का लुत्फ उठाने के लिए जमे रहे. सावन के महीने की दूसरी सोमवारी को पूरे इस गंगा आरती ने सबका मन मोह लिया. पुरानी गंडक पुल के ऊपर से भी बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर गंगा आरती को देख रहे थे. यही कारण था कि कुछ देर के लिए पुराने गंडक पुल पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस विषय में स्थानीय आदर्श शांडिल्य ने बताया कि अभी प्रोग्राम बहुत अच्छा चल रहा है हम सभी को बहुत अच्छा लग रहा है देखने में. यहां सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है.

"अभी प्रोग्राम बहुत अच्छा चल रहा है, हम सभी को देखने में बहुत अच्छा लग रहा है. यहां सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है. यहां पहले पूजा हुई, भजन हुआ उसके बाद झांकी निकाली गई. फिर शंकर जी का तांडव हुआ और गंगा आरती शुरू हुई." - आदर्श शांडिल्य, स्थानीय

भजन के बाद निकाली गई झांकी: यहां पहले पूजा, भजन हुआ उसके बाद झांकी निकाली गई. फिर शंकर जी का तांडव हुआ और गंगा आरती शुरू हुई. गंगा आरती देखने आए सत्यम कश्यप ने कहा कि बहुत खूबसूरत गंगा आरती यहां पर है. सारा प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया हो रहा है. शिवजी के जो कैरेक्टर में थे वह भी बहुत अच्छे लग रहे थे. पूरा कार्यक्रम ही बहुत अच्छा लगा, मजा आ रहा है. वहीं शिवानी कुमारी का कहना था कि यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है और नजारा भी काफी मन मोहक है. गंगा और गंडक का संगम है यहां पर हम लोग गंगा आरती देखने आए हैं और इंजॉय कर रहे हैं.

"यहां पर बहुत खूबसूरत गंगा आरती हुई. सारा प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया हुआ. शिवजी के जो कैरेक्टर में थे वह भी बहुत अच्छे लग रहे थे. पूरा कार्यक्रम ही बहुत अच्छा लगा, मजा आ गया."-सत्यम कश्यप, स्थानीय

यहां लगता है मशहूर सोनपुर मेला: गंगा आरती में शामिल स्थानीय आकृति कुमारी ने कहा कि यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही बहुत अच्छा नजारा दिख रहा है. गंगा और गंडक का संगम है. यहां पर हम लोग गंगा आरती देखने आए हैं और इंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि बाबा हरिहर नाथ मंदिर में एक ही शिवलिंग में हरि अर्थात विष्णु और हर अर्थात शिव जी का वास है. यह स्थल गंगा और गंडक के संगम स्थल पर बना हुआ है. यहीं पर मशहूर सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला भी लगता है.

"यहां पर बहुत मजा आ रहा है बनारस जाने की जरूरत नहीं है सोनपुर में ही आइए शिव जी का दर्शन कर लिजिए. बनारस जाने की जरूरत नहीं है. यह देवभूमि हो गई है बहुत बेहतर बहुत अच्छा लग रहा है. पॉजिटिव औरा है, यहां पर बहुत खुशी हो रही है."- आकृति कुमारी, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.