वैशालीः जिले के औघोगिक थाना क्षेत्र के जेठुई में जमीन विवाद को लेकर हो रही पंचायत के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जमीन विवाद में चली गोली
वहीं गोलीबारी की इस घटना के बाद घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी और इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
दो युवक घायल
वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने पहले से कुछ हमलावरों को घर बुला कर रखा था और पंचायत के दौरान विवाद होने पर 15 से 20 की संख्या में आए हमलावरों ने अचानक फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके चलते हंगामा हो गया. इस गोलीबारी की घटना में 18 वर्षीय सुनील कुमार और 17 वर्षीय राहुल कुमार घायल हो गया. फायरिंग करने का आरोप दूसरे पक्ष लालबाबू राय पर लगाया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि गोलीबारी के दौरान दोनों युवकों को पैर में गोली लगी है. जिससे सभी खतरे से बाहर हैं.