ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार - Vaishali SP Manish

चौथे चरण के मतदान के दौरान दो पक्षों में झड़प और गोलीबारी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि एक मुखिया प्रत्याशी के पति ने अपने लोगों के जरिए मतदान केंद्र पर फायरिंग (Firing) करवाई है. वहीं, इस मामले को कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:30 PM IST

वैशाली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान बिहार के वैशाली (Vaishali) में मतदान के दौरान दो पक्षों में जमकर झड़प हुई है. गोलीबारी (Firing) में एक शख्स जख्मी हुआ है. वहीं तनावपूर्ण स्थिति के बीच पुलिस लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका

दरअसल वैशाली जिले के घटारो दक्षिणी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 196 और 197 पर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर मे भर्ती किया गया है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वैशाली पुलीस अधीक्षक मनीष दल बल के साथ घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

घायल व्यक्ति पंकज कुमार ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी के पति ललन सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचते ही अपने आदमी से कई राउंड हवाई फायरिंग करवाया. उसके बाद मुझ पर गोली चलाई गई. जिस कारण उसके पैर में गोली लग गई.

पंकज ने बताया कि गोली लगने के बाद वह घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. उसके बाद सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. उसके मुताबिक मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के सामने में उपद्रवियों ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इस बीच वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष (Vaishali SP Manish) ने बताया कि बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े हैं. गोलीबारी की घटना मतदान केंद्र से बाहर हुई है. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

वैशाली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान बिहार के वैशाली (Vaishali) में मतदान के दौरान दो पक्षों में जमकर झड़प हुई है. गोलीबारी (Firing) में एक शख्स जख्मी हुआ है. वहीं तनावपूर्ण स्थिति के बीच पुलिस लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका

दरअसल वैशाली जिले के घटारो दक्षिणी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 196 और 197 पर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर मे भर्ती किया गया है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वैशाली पुलीस अधीक्षक मनीष दल बल के साथ घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

घायल व्यक्ति पंकज कुमार ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी के पति ललन सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचते ही अपने आदमी से कई राउंड हवाई फायरिंग करवाया. उसके बाद मुझ पर गोली चलाई गई. जिस कारण उसके पैर में गोली लग गई.

पंकज ने बताया कि गोली लगने के बाद वह घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. उसके बाद सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. उसके मुताबिक मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के सामने में उपद्रवियों ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इस बीच वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष (Vaishali SP Manish) ने बताया कि बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े हैं. गोलीबारी की घटना मतदान केंद्र से बाहर हुई है. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.