वैशालीः बिहार के हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में एक पिता एंबुलेंस के लिए अपनी मरहूम बेटी को गोद में लेकर भटकता रहा. यहां सांप के डंसने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. तस्वीरों में पिता अपनी बच्ची के शव को हाथों में लिए अस्पताल में भटकता हुआ नजर (Father wandering with dead body for ambulance) आया. बच्ची के शव को ले जाने के लिए पिता एंबुलेंस खोज रहा था. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने उसे एंबुलेंस उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया था. वह कभी सदर अस्पताल के इस कोने में एंबुलेंस की टोह बच्ची के शव को लिए हुए जाता तो कभी अस्पताल के दूसरे सिरे में एंबुलेंस खोजने जाता.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
क्या है मामलाः राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी अभिषेक सिंह की आठ वर्षीय बच्ची चौकी पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी तभी सांप ने उसे डंस लिया. बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अभिषेक अपनी बच्ची के शव को गोद में लिए एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकने लगा. (Father wandering with dead body for ambulance ). अभिषेक सिंह ने बताया कि एंबुलेंस मांगने पर कहा गया है कि नहीं है, बाहर से जाकर व्यवस्था कर लीजिए.
इसे भी पढ़ेंः पैसा लेने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर वार्ड मेंबर काे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें Live video
मजबूरी नहीं सुनी जातीः इस विषय में जब सिविल सर्जन अमरेंद्र नारयण शाही से पूछा गया तो पहले उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार किया, फिर डिप्टी सिविल सर्जन एसके वर्मा से कहा कि शव वाहन दे दीजिए. इस बीच, एक मजबूर पिता की मजबूरी देखकर अस्पताल के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
"कौन भटक रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. अगर कोई भटक रहा है तो उसको शव वाहन दे दीजिए और जहां कहे वहां पहुंचा दीजिए. इसकी हमको कोई भी सूचना नहीं है, मैं तो यहां बैठा हुआ हूं" - अमरेंद्र नारायण शाही, सिविल सर्जन
"हम एंबुलेंस मांगा तो बोला कि एंबुलेंस नहीं है, प्राइवेट एंबुलेंस करना पड़ेगा. बच्ची को सांप ने काट लिया था" - अभिषेक सिंह, मृत बच्ची के पिता