वैशाली: प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के गदाईसराय का है. जहां अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने एक दंपति को कुचल दिया. जिसके चलते पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम
बता दें कि हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के गदाईसराय के पास पैदल जा रहे पति-पत्नी को हाइवा ट्रक ने कुचल दिया. जिस कारण पति राम प्रीत राय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने गदाईसराय के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके चलते हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप हो गया.
सरकार से मुआवजे की मांग
गुस्साए लोगों ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. साथ ही सरकार से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.