ETV Bharat / state

वैशाली DM को किसान ने बीच रास्ते रोका, कहा- 'जिला में खाद ही नहीं मिल रहा हुजूर', फैसला हुआ On Spot - बिहार में खाद की किल्लत

बिहार में खाद के संकट (fertilizer crisis in bihar ) से किसान किस तरह से परेशान हैं इसकी बानगी वैशाली में देखने को मिली. यहां नगर निकाय चुनाव का जायजा लेने निकले डीएम को रोककर एक किसान ने अपनी व्यथा सुनाई. किसान ने बताया कि जिले में खाद नहीं मिलने से किसान कितने परेशान हैं. डीएम ने तत्काल बीडीओ को तलब किया और उस किसान को खाद उपलब्ध करवाने और मामले की जांच करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में डीएम से किसान ने लगाई खाद उपलब्ध कराने की मांग
वैशाली में डीएम से किसान ने लगाई खाद उपलब्ध कराने की मांग
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:37 PM IST

वैशाली में डीएम से किसान ने लगाई खाद उपलब्ध कराने की मांग

वैशालीः बिहार के वैशाली में नगर निकाय चुनाव का निरीक्षण करने निकले डीएम यशपाल मीणा बुधवार को असमंजस में पड़ गए, जब उनकी गाड़ी के पास पहुंचकर एक किसान ने खाद उपलब्ध कराने की मांग (Farmer demands fertilizer from DM in Vaishali) कर दी. डीएम एक बूथ का जायजा लेकर निकल रहे थे, तभी एक किसान डीएम की गाड़ी के पास आ गया. उसने डीएम से खाद नहीं मिलने की समस्या रखी. किसान ने कहा जिले में खाद ही नहीं मिल रहा है. इस पर डीएम ने तुरंत बीडीओ को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में खाद खरीदारी के दौरान आपस में भिड़े किसान, मारपीट का देखें VIDEO

मतदान का जायजा लेने के दौरान ही किसान की खाद की मांगः वैशाली डीएम यशपाल मीणा को जब किसान ने अपनी व्यथा बताई तो डीएम ने भी तत्काल किसान की बातों का संज्ञान लिया. यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान था और उसने मतदान केंद्र पर डीएम की गाड़ी देखी तो उनके पास पहुंच गया और उन्हें बताया कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. डीएम ने बीडीओ को तलब किया और तत्काल खाद उपलब्ध कराने की बात कही. साथ में मामले की जांच करने का भी आदेश दिया.

खाद नहीं मिलने से परेशान किसान डीएम की गाड़ी देख दौड़कर पास आयाः दरअसल, वैशाली डीएम यशपाल मीणा जिले में चल रहे तीन नगर निकाय चुनाव के निरीक्षण के दौरान गोरौल पहुंचे थे. यहां निरीक्षण के बाद लौटते समय स्थानीय किसान शंकर भगत ने डीएम से गुहार लगाई और तत्काल ही डीएम ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए खाद उपलब्ध कराने की बात कही इकिस विषय में शंकर भगत ने बताया कि एक तो सही टाइम से खाद नहीं मिलता है. इसके लिए परेशान हैं. उसके बाद जो भी खेती करते हैं उसको घोरपराश तहस-नहस कर देता है. इससे हम लोगों को बहुत नुकसान होता है.

जिले में खाद नहीं मिलने की किसान ने दी जानकारीः शंकर भगत ने डीएम को बताया कि खाद मिल ही नहीं रहा हैं. दुकानदार बोलता है कि खाद ही नहीं है. हम लोग अक्टूबर से ही परेशान हैं. अभी गेहूं, तंबाकू, आलू, गोभी की फसल लगी हुई है. डीएम साहब पता लगवा दे कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है. उसने बताया कि डीएम साहब से बोले हैं तो डीएम साहब बीडीओ को खाद के लिए आर्डर दिए. अब खाद मिलेगा या नहीं मिलेगा हम कैसे बता सकते हैं.

कुछ दिन पहले डीएम ने जिले में खाद उपलब्ध होने की बात कही थीः गौरतलब हो कि बिहार में खाद को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीते सप्ताह जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि जिले में सभी किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर किसान ने जिस तरीके से जिलाधिकारी से खाद के लिए गुहार लगाई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिले में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. यह रबी फसल का समय है, जो किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. हालांकि जिलाधिकारी ने भी तत्काल संज्ञान लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी किसानों को खाद मिल पाता है.

"एक तो सही टाइम से खाद नहीं मिलता है. इसके लिए परेशान हैं. उसके बाद जो भी खेती करते हैं उसको घोरपराश तहस-नहस कर देता है. इससे हम लोगों को बहुत नुकसान होता है. दुकानदार बोलता है कि खाद ही नहीं है. हम लोग अक्टूबर से ही परेशान हैं. डीएम साहब से बोले है तो डीएम साहब बीडीओ साहब को आदेश दिये हैं. अब खाद मिलेगा कि नहीं मिलेगा हम कैसे बता सकते हैं. मैंने कहा कि डीएम साहब पता लगवा दे कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है" - शंकर भगत, किसान

वैशाली में डीएम से किसान ने लगाई खाद उपलब्ध कराने की मांग

वैशालीः बिहार के वैशाली में नगर निकाय चुनाव का निरीक्षण करने निकले डीएम यशपाल मीणा बुधवार को असमंजस में पड़ गए, जब उनकी गाड़ी के पास पहुंचकर एक किसान ने खाद उपलब्ध कराने की मांग (Farmer demands fertilizer from DM in Vaishali) कर दी. डीएम एक बूथ का जायजा लेकर निकल रहे थे, तभी एक किसान डीएम की गाड़ी के पास आ गया. उसने डीएम से खाद नहीं मिलने की समस्या रखी. किसान ने कहा जिले में खाद ही नहीं मिल रहा है. इस पर डीएम ने तुरंत बीडीओ को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में खाद खरीदारी के दौरान आपस में भिड़े किसान, मारपीट का देखें VIDEO

मतदान का जायजा लेने के दौरान ही किसान की खाद की मांगः वैशाली डीएम यशपाल मीणा को जब किसान ने अपनी व्यथा बताई तो डीएम ने भी तत्काल किसान की बातों का संज्ञान लिया. यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान था और उसने मतदान केंद्र पर डीएम की गाड़ी देखी तो उनके पास पहुंच गया और उन्हें बताया कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. डीएम ने बीडीओ को तलब किया और तत्काल खाद उपलब्ध कराने की बात कही. साथ में मामले की जांच करने का भी आदेश दिया.

खाद नहीं मिलने से परेशान किसान डीएम की गाड़ी देख दौड़कर पास आयाः दरअसल, वैशाली डीएम यशपाल मीणा जिले में चल रहे तीन नगर निकाय चुनाव के निरीक्षण के दौरान गोरौल पहुंचे थे. यहां निरीक्षण के बाद लौटते समय स्थानीय किसान शंकर भगत ने डीएम से गुहार लगाई और तत्काल ही डीएम ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए खाद उपलब्ध कराने की बात कही इकिस विषय में शंकर भगत ने बताया कि एक तो सही टाइम से खाद नहीं मिलता है. इसके लिए परेशान हैं. उसके बाद जो भी खेती करते हैं उसको घोरपराश तहस-नहस कर देता है. इससे हम लोगों को बहुत नुकसान होता है.

जिले में खाद नहीं मिलने की किसान ने दी जानकारीः शंकर भगत ने डीएम को बताया कि खाद मिल ही नहीं रहा हैं. दुकानदार बोलता है कि खाद ही नहीं है. हम लोग अक्टूबर से ही परेशान हैं. अभी गेहूं, तंबाकू, आलू, गोभी की फसल लगी हुई है. डीएम साहब पता लगवा दे कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है. उसने बताया कि डीएम साहब से बोले हैं तो डीएम साहब बीडीओ को खाद के लिए आर्डर दिए. अब खाद मिलेगा या नहीं मिलेगा हम कैसे बता सकते हैं.

कुछ दिन पहले डीएम ने जिले में खाद उपलब्ध होने की बात कही थीः गौरतलब हो कि बिहार में खाद को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीते सप्ताह जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि जिले में सभी किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर किसान ने जिस तरीके से जिलाधिकारी से खाद के लिए गुहार लगाई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिले में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. यह रबी फसल का समय है, जो किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. हालांकि जिलाधिकारी ने भी तत्काल संज्ञान लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी किसानों को खाद मिल पाता है.

"एक तो सही टाइम से खाद नहीं मिलता है. इसके लिए परेशान हैं. उसके बाद जो भी खेती करते हैं उसको घोरपराश तहस-नहस कर देता है. इससे हम लोगों को बहुत नुकसान होता है. दुकानदार बोलता है कि खाद ही नहीं है. हम लोग अक्टूबर से ही परेशान हैं. डीएम साहब से बोले है तो डीएम साहब बीडीओ साहब को आदेश दिये हैं. अब खाद मिलेगा कि नहीं मिलेगा हम कैसे बता सकते हैं. मैंने कहा कि डीएम साहब पता लगवा दे कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है" - शंकर भगत, किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.