वैशालीः हाजीपुर के बूथ संख्या 94 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान शुरू होने में देरी हुई. मतदाता सुबह से ही मतदान करने पहुंचे, लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ईवीएम मशीन में गड़बड़ी
हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम परिसर पर चार बूथ बनाये गए हैं, यहां सभी बूथ पिंक बूथ हैं. यानी सभी बूथों पर महिलाकर्मियों को तैनात किया गया है. सभी 4 बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका. बूथ संख्या 4 पर पड़ताल करने पर पता चला कि यहां के ईवीएम मशीन में खराबी है.
मतदान में रुकावट
इस सिलसिले में कर्मियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन खराब है. इसलिए मतदान में कुछ देरी हो रही है. यहां लाइन में लगे मतदाताओं ने बताया कि वे काफी देर से लाइन में खड़े हैं. लेकिन अब तक मतदान नहीं कर सके हैं.
इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन यहां सीधा मुकाबला लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और राजद उम्मीदवार शिवचन्द्र राम के बीच है.