ETV Bharat / state

वैशालीः हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखने की मांग

वैशाली जिला के लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है कि हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जी के नाम पर रखा जाए. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के सहयोग से ही हाजीपुर स्टेशन का विकास हुआ और हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय खुला.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:27 AM IST

वैशालीः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वैशाली जिले के लिए ये अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से वैशाली जिला ने अपना मसीहा को खो दिया है.

अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलित गरीब और अति पिछड़ों के नेता थे. उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग किया कि हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान जी के नाम पर रखा जाए और उन्हें भारत रत्न दिया जाए.

बयान देते सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह

वैशाली जिले में पसरा मातम
वैशाली जिले के सराय अंतर्गत अकबर मलाही सांसद आदर्श ग्राम को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी ने गोद लिया था. बीती रात उनके निधन की खबर के बाद पूरे वैशाली जिले में मातम पसर गया. वैशाली जिले के कई घरों में चूल्हा नहीं जला. अकबर मलाही सांसद आदर्श ग्राम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने रामविलास पासवान की फोटो पर फूल और माला चढ़ा कर उन्हें नमन किया और 2 मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ेंः आज पंचतत्व में विलीन होगा रामविलास का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई

रामविलास के अधूरे सपने होंगे पूरे
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलितों और अति पिछड़ों के नेता थे. वह बराबर इस पंचायत में आते थे और यहां के लोगों से समस्या के बारे में पूछते थे. रामविलास जी के अधूरे सपने को पूरा करने में इस पंचायत के सभी लोग प्रयास करेंगे. अवधेश सिंह ने हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की.

वैशालीः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वैशाली जिले के लिए ये अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से वैशाली जिला ने अपना मसीहा को खो दिया है.

अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलित गरीब और अति पिछड़ों के नेता थे. उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग किया कि हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान जी के नाम पर रखा जाए और उन्हें भारत रत्न दिया जाए.

बयान देते सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह

वैशाली जिले में पसरा मातम
वैशाली जिले के सराय अंतर्गत अकबर मलाही सांसद आदर्श ग्राम को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी ने गोद लिया था. बीती रात उनके निधन की खबर के बाद पूरे वैशाली जिले में मातम पसर गया. वैशाली जिले के कई घरों में चूल्हा नहीं जला. अकबर मलाही सांसद आदर्श ग्राम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने रामविलास पासवान की फोटो पर फूल और माला चढ़ा कर उन्हें नमन किया और 2 मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ेंः आज पंचतत्व में विलीन होगा रामविलास का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई

रामविलास के अधूरे सपने होंगे पूरे
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलितों और अति पिछड़ों के नेता थे. वह बराबर इस पंचायत में आते थे और यहां के लोगों से समस्या के बारे में पूछते थे. रामविलास जी के अधूरे सपने को पूरा करने में इस पंचायत के सभी लोग प्रयास करेंगे. अवधेश सिंह ने हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.