वैशाली: चुनावी मौसम में हर तरफ चर्चाओं का दौर चल रहा है. सारण जिले में पड़ने वाले सोनपुर क्षेत्र में 6 मई को चुनाव होना है. इसको लेकर यहां के लोग खासा उत्साहित हैं. यहां के एक चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने अपने मुद्दे और विकास पर चर्चा की.
इस दौरान यहां बैठे महागठबंधन और एनडीए समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए तो जनता ने साफ किया कि, वे उसी को वोट देंगे जो विकास पर बात करेगा. इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है, लेकिन वोट तो देना ही पड़ेगा.
जनता के मुद्दे
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक रोजगार और विकास के लिए किए गए वादे झूठे साबित हुए. जमीनी हकिकत में उन पर कोई काम नहीं हुआ, समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. जिनमें सड़क निर्माण, रोजगार, शिक्षा, जैसे कई मुद्दे हैं.
अपने-अपने प्रत्याशी अपने-अपने दावे
चर्चा में शामिल हुए महागठबंधन समर्थकों ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल में मोदी सरकार ने जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया है. समर्तक कहते हैं कि विकास के दावों के साथ महागठबंधन जीत हासिल करेगा.
वहीं, एनडीए समर्थकों ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी ने देश का नाम रोशन किया है. ऐसे में देश के लिए उनसे अच्छा कोई पीएम नहीं हो सकता.
कुल मिलाकर कहें तो इस चुनावी शोर में नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं जनता के भी अपने मुद्दे, अपनी समस्याए हैं. जिसके आधार पर ही वह भावी प्रतिनिधि का चुनाव करेगी.