ETV Bharat / state

Murder In Vaishali: साइबर कैफे संचालक की दिनदहाड़े हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली - गोरौल थाना

वैशाली (Crime In Vaishali) में साइबर कैफे के संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हथियारबंद अपराधियों ने कैफे में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी जिससे संचालक की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए.

Cyber cafe operator shot dead in Vaishali
Cyber cafe operator shot dead in Vaishali
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:02 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए एक बार फिर अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (shot dead in Vaishali) कर दी है. दिनदहाड़े साइबर कैफे संचालक की हत्या (Cyber cafe operator Murder In Vaishali ) से इलाके में सनसनी फैल गई है. गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कौशल्या गैस एजेंसी के पास घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ेंः Crime In Rohtas: जुआ खेलने के विवाद में दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान

व्यवसायी की गोली मारकर हत्या: बेखौफ बाइक सवार अपराधी रूम में घुसे और संचालक की गोली मारकर हत्या के बाद आराम से फरार हो गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गुड़हल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड साइबर कैफे में दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: अपाचे बाइक से अपराधी मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद दुकान के अंदर कैफे संचालक विकास कुमार को ताबड़तोड़ गोली मारकर लहूलुहान कर दिया इसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

केस में गवाह थे विकास: घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ महुआ और गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैफे संचालक विकास गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव के रहने वाले थे और स्टेशन रोड में साइबर कैफे चलाते थे. आशंका जताई जा रही है कि विकास किसी केस में गवाह भी था और उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है.

पुलिस कर रही जांच: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश भी है. जिसका सामना पुलिस को भी करना पड़ रहा है. इस विषय में एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

"कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. साथ ही आसपास के इलाकों की नाकेबंदी भी की गई है. इस घटना में लूटपाट की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.'- पूनम केसरी, एसडीपीओ महुआ

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए एक बार फिर अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (shot dead in Vaishali) कर दी है. दिनदहाड़े साइबर कैफे संचालक की हत्या (Cyber cafe operator Murder In Vaishali ) से इलाके में सनसनी फैल गई है. गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कौशल्या गैस एजेंसी के पास घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ेंः Crime In Rohtas: जुआ खेलने के विवाद में दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान

व्यवसायी की गोली मारकर हत्या: बेखौफ बाइक सवार अपराधी रूम में घुसे और संचालक की गोली मारकर हत्या के बाद आराम से फरार हो गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गुड़हल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड साइबर कैफे में दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: अपाचे बाइक से अपराधी मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद दुकान के अंदर कैफे संचालक विकास कुमार को ताबड़तोड़ गोली मारकर लहूलुहान कर दिया इसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

केस में गवाह थे विकास: घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ महुआ और गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैफे संचालक विकास गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव के रहने वाले थे और स्टेशन रोड में साइबर कैफे चलाते थे. आशंका जताई जा रही है कि विकास किसी केस में गवाह भी था और उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है.

पुलिस कर रही जांच: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश भी है. जिसका सामना पुलिस को भी करना पड़ रहा है. इस विषय में एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

"कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. साथ ही आसपास के इलाकों की नाकेबंदी भी की गई है. इस घटना में लूटपाट की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.'- पूनम केसरी, एसडीपीओ महुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.