ETV Bharat / state

वैशालीः खेतों में बाढ़ का पानी जमा होने से लाखों की फसल नष्ट, क्षतिग्रस्त हुई सड़कें - Vaishali latest news

गंगा से सटे होने के कारण बारिश के दिनों में इन इलाकों में हर साल बाढ़ आ जाती है. खेत नीचे होने के कारण वहां 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है. जिससे खेती प्रभावित होती है. ऐसे में खेती पर आधारित रहने वालों को खासी परेशानी होती है.

वैशाली
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:56 PM IST

वैशालीः गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान इलाके के किसानों को हुआ है. प्रखंड के गंगाजल टोला पंचायत में पानी आ जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस पंचायत का दर्जनों वार्ड गंगा के बढे़ जलस्तर से बुरी तरह प्रभावित है.

वैशाली
लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

खेत में खराब हो गई फसल
इलाके के किसानों ने कहा कि पिछले साल भी हमारी फसल बर्बाद हो गई थी. सरकार ने अभी तक उसका मुआवजा नहीं दिया है. इस बार फिर हमारी फसल खेत में खराब हो गई. उन्होंने कहा कि खेती से ही हमारा घर चलता है. हमारे पास जो पूंजी थी, उसे खेती में लगा दिया, वो भी बर्बाद ही हो गया. अब हमारा परिवार क्या खाएगा, इसकी चिंता सता रही है.

वैशाली
खेतों में पानी जमने से फसल नष्ट हो रहा है

हर साल आती है बाढ़
बता दें कि गंगा से सटे होने के कारण बारिश के दिनों में इन इलाकों में हर साल बाढ़ आ जाती है. खेत नीचे होने के कारण वहां 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है. जिससे खेती प्रभावित होती है. ऐसे में खेती पर आधारित रहने वालों को खासी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि गंगा के किनारे-किनारे रिंग बांध का निर्माण कराया जाए. इससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.

पेश है बाढ़ की रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील
पानी की धार तेज होने के कारण कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं ने कहा कि पानी बढ़ने के बाद से स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई ठप है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के सब्बलपुर और पहलेजा पंचायत में भी पानी घुस गया है.

वैशालीः गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान इलाके के किसानों को हुआ है. प्रखंड के गंगाजल टोला पंचायत में पानी आ जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस पंचायत का दर्जनों वार्ड गंगा के बढे़ जलस्तर से बुरी तरह प्रभावित है.

वैशाली
लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

खेत में खराब हो गई फसल
इलाके के किसानों ने कहा कि पिछले साल भी हमारी फसल बर्बाद हो गई थी. सरकार ने अभी तक उसका मुआवजा नहीं दिया है. इस बार फिर हमारी फसल खेत में खराब हो गई. उन्होंने कहा कि खेती से ही हमारा घर चलता है. हमारे पास जो पूंजी थी, उसे खेती में लगा दिया, वो भी बर्बाद ही हो गया. अब हमारा परिवार क्या खाएगा, इसकी चिंता सता रही है.

वैशाली
खेतों में पानी जमने से फसल नष्ट हो रहा है

हर साल आती है बाढ़
बता दें कि गंगा से सटे होने के कारण बारिश के दिनों में इन इलाकों में हर साल बाढ़ आ जाती है. खेत नीचे होने के कारण वहां 3 से 4 फीट तक पानी जमा रहता है. जिससे खेती प्रभावित होती है. ऐसे में खेती पर आधारित रहने वालों को खासी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि गंगा के किनारे-किनारे रिंग बांध का निर्माण कराया जाए. इससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.

पेश है बाढ़ की रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील
पानी की धार तेज होने के कारण कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं ने कहा कि पानी बढ़ने के बाद से स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई ठप है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के सब्बलपुर और पहलेजा पंचायत में भी पानी घुस गया है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा
स्पेशल रिपोर्ट:

इनदिनों गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नजदीकी गाव में कटाव जारी हैं ।गंगाजल पंचायत में गंगा का कहर जारी हैं। इस क्षेत्र में कटाव होने से हजारो किसानों की लाखों की फसल और हरा साग सब्जी पानी से नुकशान हो गया हैं ।


Body:गंगा नदी के कहर ने सोनपुर के दर्जनों गाव को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ हैं। ताजा रिपोर्ट प्रखण्ड के गंगाजल टोला पंचायत में गंगा का कटाव होने से क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा हैं। Etv भारत इस बाबत पड़ताल किया तो पाया कि इस क्षेत्र में दर्जनों वार्ड में से अधिकतर बाढ़ के चपेट में आ गए हैं ।मालूम हो कि इस पंचायत में 5 हजार से कही ज्यादा आबादी हैं ।यहा अधिकतर ग्रामीण लोग जीविका- पार्जन खेती से करते हैं। इस बार क्षेत्र में बाढ़ के पानी घुसने से इनका लाखों से भी ज्यादा फसल और हरा साग सब्जियों की नुकशान हुआ हैं।

ग्रामीण जनता की मानें तो इनका पिछले वर्ष नुकशान की राशि अभी तक सरकार नहीं दी ।इससे इनकी परेशानी काफी हद तक बढ़ ग़यी हैं ।

एक किसान ने बताया कि उसने इस बार 2 एकड़ से ज्यादा जमीन पर हजारो राशि खर्च करके सब्जियां बोया था ।उसे उम्मीद था कि इस बार उसको लाखो का फायदा होगा ।पर ऐसे समय पर गंगा की बाढ़ ने उसके किये गए आशा पर सब पानी फेर दिया हैं। उससे हमने यह पूछा कि अब सरकार से क्या मांग करते हैं तो उसने भावुक होकर रुआँसा के अंदाज में कहा कि सरकार उसे जीविका के लिये कुछ रहम कर दे ।

गाव के ही एक जागरूक किसान की मानें तो यहा अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की तरह यहा सरकार गंगा नदी के किनारे रिंग बांध करवा दे । तो हजारो किसानों की जिंदगी स्मूथली चलने लगेंगी । ।

गंगा के सटे हुए गंगाजल पंचायत पड़ता हैं । यहा हरेक वर्ष वारिस के समय गंगा के कटाव से यहा की हजारो किसानों को लाखों की नुकशान होता हैं। यहा 5 हजार की आबादी हैं ।यहा 13 वार्ड हैं ।यहा किसानों की मूलरूप से खेती ही जीविकापार्जन हैं ।गंगा के कटाव और तत्पश्चात बाढ़ के पानी आने से इनके नीचे खेत होने पर 3 से 4 फिट से पानी लग जाता हैं ।महीनों तक क्षेत्र में पानी रहने से इनका खेतो में लगे फसल और सब्जियां नष्ट हो जाता हैं ।

सोनपुर प्रखण्ड के आधे दर्जन पंचायत इस बार गंगा के कटाव से प्रभावित हैं ।कमोवेश गंगा ले पानी में बढ़ोतरी भी धीरे- धीरे बढ़ रहा हैं। बाढ़ से प्रभावित पंचायत हैं । पश्छिम सब्बलपुर, पूर्व सब्बलपुर, उतरी सब्बलपुर, मध्य सब्बलपुर, पहलेजा, गंगाजलटोला पंचायत शामिल हैं ।

सरकार की ओर से इन सभी क्षेत्रों में मदद 'ना' मात्र का हैं । इससे जनता में नाराजगी भी देखी जा रहीं हैं । ग्रामीण जनता अपने जनप्रतिनिधियों के ढ़ोल मोल रवैये के चलते दुःखी देखें गए ।
क्षेत्र की जनता ने अगले वर्ष विधानसभा की चुनाव में अपने जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिये भी उतारू देखें गए ।

गंगाजलटोला पंचायत में गंगा नदी का 3 से चार फीट पानी आ गया हैं ।साथ ही निरंतर पानी की लेवल बढ़ता जा रहा हैं।


Conclusion:बहरहाल, यहा की जनता बाढ़ आने से काफी भयभीत हैं ।

VO: स्टोरी का ।

ओपन PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली
बाइट: स्थानीय जनता संख्या : 4
VO: स्टोरी का ।
PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.